देश

जम्मू-कश्मीर : गुलाम नबी आजाद के घर की बिजली कटी, कई बड़े नेताओं के घर ब्लैकआउट

श्रीनगर (Srinagar) । जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद प्रोग्रेसिव पार्टी के मुखिया गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के घर की बिजली (Electricity) काट दी। खबर है कि उनके घर के कनेक्शन पर एरियर बकाया था। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना (Ravindra Raina) को भी इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष के करीबी सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की है।

वहीं, रैना ने बताया कि वह नियमित तौर पर बिल का भुगतान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं राजौरी में हूं। जब मैं जम्मू लौटूंगा तो पता लगाऊंगा कि आखिर बिजली का कनेक्शन क्यों काटा गया।’

आजाद और रैना के अलावा कई और दिग्गज नेताओं के घर की बिजली काट दी गई है। उनमें रामबन से पूर्व विधायक और भाजपा नेता नीलम लंगेह का भी नाम शामिल है।

आपको बता दें कि ये तीनों नेता जम्मू शहर के गांधी नगर इलाके में सरकारी आवास में रहते हैं।सूत्रों ने कहा कि उनका बकाया 2 लाख रुपये से अधिक हो गया था। एक सूत्र ने कहा कि बाल्मीकि कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई। इस कॉलोनी के लोगों ने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया था। वे पड़ोसी राज्य पंजाब से आए थे और कई दशक पहले जम्मू में बस गए।


बिजली विभाग के एक वरिष्ठ इंजीनियर ने कहा कि बाल्मीकि कॉलोनी के लोगों ने दावा किया है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन सरकार ने जम्मू-शहर में स्वच्छता कार्य के बदले सभी सुविधाएं मुफ्त प्रदान करने का वादा किया था। इसलिए वे लोग बिल का भुगतान नहीं करते हैं।

इंजीनियर ने कहा कि बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। दो दिन पहले भी एक होटल की बिजली काट दी गई थी। बाद में बिल का कुछ हिस्सा भुगतान करने के बाद चालू कर दिया गया।

इससे पहले सितंबर 2022 में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बिजली भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को बिल पर लगे ब्याज में माफी की घोषणा की थी। 5.50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 937.34 करोड़ रुपये की छूट की मंजूरी दी गई थी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर डिफॉल्टरों ने पिछले महीने तक अपना बकाया नहीं चुकाया।

Share:

Next Post

अब Paytm से पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं! एक्टिवेट करें ये फीचर

Sun Mar 12 , 2023
नई दिल्ली: पेटीएम के लिए यूपीआई पेमेंट करना अब और भी आसान हो गया है. अब आप बिना इंटरनेट के भी भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च किया है. अभी तक यह सेलेक्टेड बैंकों के साथ ही सपोर्ट करता है. इन बैंकों की लिस्ट में अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) […]