देश मध्‍यप्रदेश

हनुमना में जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत, सांसद रवि किशन बोले- जिंदगी झंड बा, कांग्रेस को घमंड बा

मऊगंज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विंध्य क्षेत्र के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को मऊगंज विधानसभा के हनुमना पहुंची। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में मशहूर भोजपुरी अभिनेता व गोरखपुर से पार्टी सांसद रवि किशन रोड शो में शामिल हुए और आगामी चुनावों के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा।

रोड शो के दौरान रवि किशन ने अपने ही अंदाज में कांग्रेस की स्थिति बताते हुए कहा की “जिंदगी झंड बा, कांग्रेस को घमंड बा” यानी कांग्रेस पार्टी देश भर में दुरावस्था की शिकार है, लेकिन उसके नेताओं का अहंकार अभी भी सातवें आसमान पर हैं।

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का शुक्रवार को मऊगंज जिले के हनुमना में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान भव्य रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक वाहन शामिल हुए। रोड शो के स्वागत के लिए पुरी सड़क जानता से खचाखच भर गई। रोड शो में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह, मंत्री राजेंद्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष अजय सिंह, स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल सहित गोरखपुर से बीजेपी सांसद व मशहूर अभिनेता रवि किशन शामिल हुए। दिग्गज कलाकर व सांसद रविकिशन को देखने हजारों की तादाद में जानता भी हनुमना की सड़क पर उमड़ पड़ी।


मऊगंज की माटी को किया प्रणाम: रवि किशन सांसद गोरखपुर
रोड शो के दौरान लाडली बहनों ने अपने चहेते नेताओं को देख पुष्पवर्षा की, तो वहीं युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। रविकिशन ने रथ से ही सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले मऊगंज जिले की माटी और आप सभी लाडली बहनों, भांजे-भांजियों और जनता जनार्दन को प्रणाम करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों की पार्टी है, हर जाति, हर धर्म की पार्टी है और सनातन धर्म की रक्षक पार्टी है।

रवि किशन ने कांगरेस को घेरा कहा “जिंदगी झंड बा, कांग्रेस को घमंड बा”
सांसद रवि किशन कहा कि कांग्रेसियों ने 65 साल तक देश को लूटा है और अब आगे भी लूटना चाहते हैं। मद्रास का एक नेता जो मुख्यमंत्री स्टालिन का बेटा है, सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कभी न समाप्त होने वाला धर्म है। उन्होंने काली चरण फिल्म का एक मशहूर डायलाग भी बोला और कहा कि जली को राख कहते हैं, बुझी को खाक कहते हैं और उस राख से जो निकले उन्हें मोदी और शिवराज कहते हैं। इस दौरान सांसद रविकिशन ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “जिंदगी झंड बा, कांग्रेस को घमंड बा।”

Share:

Next Post

Murali Karthik Birthday : मुरली कार्तिक मना रहे अपना 46 वां जन्मदिन

Sat Sep 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक (Murali Karthik ) अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे है। मुरली (Murali Karthik ) ने पांच साल पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। मुरली (Murali Karthik ) ने क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए कॉमेंटेटर बनने का सोचा और वो इसी […]