विदेश

चीन से निपटने को जापान तैनात कर सकता है लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें, पूर्वी चीन सागर में बढ़ा खतरा


टोक्यो। पूर्वी चीन सागर (East China Sea) में चीनी हरकतों से जापान सबसे ज्यादा प्रभावित है। इन्हीं खतरों से निपटने के लिए वह लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें (Cruise Missiles) तैनात करने की योजना बना रहा है। जापान (Japan) के बड़े अखबार योमियुरी शिम्बन के मुताबिक जापानी मिसाइलों की तैनाती नैंसेई द्वीप पर कभी भी की जा सकती है।

बता दें, यह द्वीप उत्तर कोरिया और चीन के पास मौजूद है और जापान को दोनों ही देशों से खतरा है। जापान की योजना यहां 100 किलोमीटर रेंज वाली 1,000 मिसाइलें तैनात करने की है। इन्हें जहाजों और विमानों से लॉन्च किया जा सकता है।


रिपोर्ट के मुताबिक, जापान अपनी एक मिसाइल टाइप 12 की क्षमता बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। पूरी तरह से जापान में तैयार हुई यह मिसाइल जमीन से किसी भी जंगी जहाज पर 1,000 किमी की रेंज में किसी भी लक्ष्य पर निशाना साध सकती है। इसे योजना से दो साल पहले 2024 में तैनात किया जाएगा।

जापान को सचेत रहना पड़ेगा
जापान की तरफ से समुद्र में मिसाइलें तैनात करने की खबरें ऐसे समय पर आ रही हैं जब चीन ने अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा के बाद ताइवान के चारों ओर सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया था। जापान का कहना है कि इस सैन्य अभ्यास की आंच जापानी तट तक भी पहुंची थी। इस कारण चीन के ताइवान और पूर्वी सागर में हमलावर रुख को देखते हुए जापान को सचेत रहना पड़ेगा।

Share:

Next Post

आज हो गए 6 माह, अमेरिका ने कहा- तुरंत यूक्रेन छोड़ें नागरिक, रूसी हमलों की आशंका बढ़ी

Wed Aug 24 , 2022
कीव। रूस द्वारा 24 फरवरी को शुरू किए गए यूक्रेन पर हमले को जारी रहते हुए बुधवार को छह माह पूरे हो जाएंगे। इस बीच, मंगलवार को अमेरिका ने अपने नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने का आग्रह किया है क्योंकि रूस अगले कुछ दिनों में नागरिक और बुनियादी ढांचे पर निशाना लगाने की तैयारी में […]