खेल

श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह

मुंबई (Mumbai)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Indian fast bowler Jasprit Bumrah) श्रीलंका (against sri lanka) के खिलाफ तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला (three match one day series) से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी (return to international cricket) करेंगे। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।


बुमराह सितंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वह पीठ की चोट के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। बुमराह रिहैबिलिटेशन से गुजरे हैं और उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा फिट घोषित किया गया है। वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे।

श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिनी मैच 10, 12 और 15 जनवरी को क्रमशः गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Ind vs SL: भारत का नये साल में जीत से आगाज, पहले T20 में श्रीलंका को 2 रन से हराया

Wed Jan 4 , 2023
मुंबई (Mumbai)। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए साल 2023 के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team) को पटखनी दी है। इस तरह भारतीय टीम (Indian team) ने नए साल का आगाज जीत (win the new year) के साथ किया। टी20 टीम के […]