बड़ी खबर मनोरंजन

Kangana Ranaut के मामले में Javed Akhtar ने Supreme Court में दायर की कैविएट पिटीशन 

नई दिल्ली। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut)के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कैविएट पिटीशन दायर की है। जावेद अख्तर ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल की अपने खिलाफ मुंबई में चल रहे तीनों केस को हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका के संबंध में कैविएट दायर की है। कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि अगर मुंबई में उनके खिलाफ केस चलते हैं तो शिवसेना नेताओं के उनके प्रति द्वेष रखने की वजह से उनकी जान को खतरा हो सकता है।



कंगना (Kangana Ranaut) की याचिका में कहा गया है कि उनकी जान को खतरा भांपते हुए गृह मंत्रालय ने वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे रखी है। इससे साफ है कि अगर उनके खिलाफ चल रहे केस को हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर नहीं किया गया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। कंगना के खिलाफ गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar)ने आपराधिक अवमानना याचिका दायर की है। वकील अली काशिफ खान ने भी कंगना के खिलाफ हिन्दू औऱ मुसलमान के बीच विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। एक केस कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सईद ने दायर किया है, जिसमें दोनों बहनों के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक विभेद पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। एजेंसी

Share:

Next Post

Aamir Khan का ड्रीम प्रोजेक्ट Mahabharata पर काम हुआ बंद, जानिए क्या है वजह?

Wed Mar 3 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है क्योंकि वह अपने काम को पूरे परफेक्शन के साथ करने में यकीन रखते हैं। आमिर अपनी हर फिल्म और हर किरदार की छोटी से छोटी डिटेल्स पर काम करते हैं ताकि उसे जितना हो सके हकीकत के करीब ले जाया जा सके। बीते […]