img-fluid

जेवलीन थ्रो : 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले नीरज चोपड़ा की पीएम मोदी ने की तारीफ

May 17, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) के स्टार भाला फेंक (star javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा )Neeraj Chopra_ ने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा (90 meter mark) छुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में ऐसा किया, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे। नीरज की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सफलता का श्रेय उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून को जाता है।

पीएम मोदी ने नीरज की तारीफ की
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत खुश और गौरवान्वित है।’ पीएम ने लिखा, ‘शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है।’ नीरज ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर भाला फेंका और आखिरकार 90 मीटर की सीमा को पार कर लिया। हालांकि, उन्हें दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने अंतिम प्रयास में 91 मीटर दूर भाला फेंका और पहला स्थान हासिल किया।


नीरज और वेबर के बीच दिखी टक्कर
27 वर्षीय दोहरे ओलंपिक पदक विजेता ने अपने तीसरे प्रयास में अपना भाला 90.23 मीटर तक फेंका, जबकि वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका। उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के यान जेलेज्नी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं। टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97 मीटर) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं जो 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंक चुके हैं।

नीरज के लिए यह कड़वा मीठा अनुभव है
नीरज ने मैच के बाद कहा, ‘मैं 90 मीटर का आंकड़ा छूकर बहुत खुश हूं, लेकिन यह वास्तव में थोड़ा कड़वा-मीठा अनुभव है। कोई बात नहीं, मैं और मेरे कोच अभी भी मेरे थ्रो के कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं। हमने इस साल फरवरी में ही साथ काम करना शुरू किया था। मैं अभी भी चीजें सीख रहा हूं। पिछले कुछ वर्षों में मुझे हमेशा कमर में दर्द महसूस होता था और परेशानी रहती थी। इस वजह से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहा था। इस साल मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं, हम कुछ पहलुओं पर भी काम करेंगे और इसलिए मुझे विश्वास है कि मैं इस साल विश्व चैंपियनशिप तक आने वाले इवेंट में 90 मीटर से अधिक थ्रो कर सकता हूं।’

Share:

  • रफ्तार से आगे बढ़ी ‘रेड 2’, टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ से होगा मुकाबला

    Sat May 17 , 2025
    मुंबई। अजय देवगन की ‘रेड 2’ (Raid 2) दर्शकों को लगातार अपनी ओर खींच रही है। बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर चुकी ‘रेड 2’ (Raid 2) लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, अब देखना ये होगा कि आज टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible The Final Reckoning) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved