img-fluid

रफ्तार से आगे बढ़ी ‘रेड 2’, टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ से होगा मुकाबला

May 17, 2025

मुंबई। अजय देवगन की ‘रेड 2’ (Raid 2) दर्शकों को लगातार अपनी ओर खींच रही है। बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर चुकी ‘रेड 2’ (Raid 2) लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, अब देखना ये होगा कि आज टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible The Final Reckoning) के रिलीज का ‘रेड 2’ की कमाई पर कितना असर पड़ता है। क्योंकि अभी तक रेड 2 अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई थी। लेकिन अब उसको टॉम क्रूज से मुकाबला करना होगा। जानते हैं ‘रेड 2’ की शुक्रवार की कमाई।

16वें दिन ‘रेड 2’ की कमाई
अजय देवगन की ‘रेड 2’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। फिल्म ने 16वें दिन यानी शुक्रवार को भी 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 139.35 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।



150 करोड़ की ओर ‘रेड 2’
16 दिनों में 139 करोड़ से अधिक की कमाई करने के बाद अब अजय देवगन की निगाहें 150 करोड़ पर टिकी हैं। क्योंकि अगर फिल्म की कमाई में तीसरे शनिवार और रविवार को उछाल आया, तो फिल्म आसानी से 150 करोड़ तक पहुंच जाएगी। क्योंकि इस हफ्ते भी कोई हिंदी रिलीज नहीं है।

सामने होगी टॉम क्रूज की चुनौती
अब तक ‘बॉक्स ऑफिस पर अकेले राज करने वाली ‘रेड 2’ के सामने इस शनिवार-रविवार टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ की चुनौती होगी। ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ भारत में 17 मई को रिलीज हो रही है। भारत में मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्मों को लेकर काफी उत्साह रहता है। ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ को लेकर भी भारत में काफी क्रेज है, जो फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग से ही दिखता है। ऐसे में अजय देवगन को अब 150 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए टॉम क्रूज से मुकाबला करना पड़ेगा।

‘रेड 2’ की कहानी ने किया प्रभावित
‘रेड 2’ की सफलता की कुंजी उसकी कहानी में छिपी है। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया है। यही कारण है कि दर्शक लगातार फिल्म की ओर खिंच रहे हैं। वहीं फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है।

Share:

  • दुबई में खुलेगा एक और भारतीय संस्थान, IIM के बाद अब IIFT को भी मिली मंजूरी

    Sat May 17 , 2025
    नई दिल्ली. IIM अहमदाबाद ने हाल ही में दुबई में मैनेजमेंट कैंपस खोलने की घोषणा की थी. इसके ठीक एक महीने बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) दुबई में अपना पहला विदेशी कैंपस खोलने की घोषणा की है. यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्राष्ट्रीयकरण लक्ष्यों को लागू करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved