खेल

जेमिमाह का हरफनमौला प्रदर्शन, भारत ने दूसरे ODI में बांग्लादेश को 108 रन से हराया

ढाका (Dhaka)। जेमिमाह रॉड्रिगेज (Jemimah Rodriguez) (86 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन (all round performance) की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मैच (second ODI) में बांग्लादेश (Bangladesh) को 108 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली।


इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने जेमिमाह रॉड्रिगेज (86) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन बनाए। इन दोनों के अलावा स्मृति मंधाना ने 36 और हरलीन देओल ने 25 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर ने 2-2 व मारूफ अख्तर और राबिया खान ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में बांग्लादेश की टीम 35.1 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए फरगना हक ने 47 और रितु मोनी ने 27 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मुर्शीदा खातून ने 12 रन बनाए। बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। भारत के लिए जेमिमाह ने 4, देविका वैद्य ने 3 और मेघना सिंह, दीप्ति शर्मा व स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिया।

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश ने पहले एकदिनी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 40 रनों से हराया था। दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।

Share:

Next Post

भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 8 विकेट से हराया, साई सुदर्शन ने जड़ा शानदार शतक

Thu Jul 20 , 2023
कोलंबो (Colombo)। श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) के ग्रुप बी के लीग मुकाबले (Group B league matches) में भारत-ए (India A) ने पाकिस्तान-ए (Pakistan A) को आठ विकेट (beat eight wickets) से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच […]