देश

दुमका मामले पर सीएम सोरेन के विवादित बोल: ‘ऐसी वारदात तो दुमका में होती रहती है’

पटना । झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने रविवार को दुमका (Dumka) में नाबालिग की रेप (rape) के बाद हत्या (murder) कर शव पेड़ से लटकाने के मामले में विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा- ऐसी वारदात होती रहती हैं. ये कहां नहीं होती हैं?

विश्वविद्यालय थाना के श्रीअमड़ा से पुलिस को किशोरी का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला था. 3 सितंबर की सुबह श्रीअमड़ा गांव के कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पेड़ से लटक रहे किशोरी के शव पर पड़ी. किसी ने बताया कि पास एक घर में नाबालिग काम करती थी. इसके बाद में उसकी शिनाख्त हो सकी थी. मृतका रानेश्वर थाना इलाके के रंगलिया पंचायत की थी.

गर्भवती होने के बाद नाबालिग की हत्या
सूत्रों के मुताबिक, रंगलिया के कोचीया डगाल की रहने वाली युवती दुमका के जामा स्थित अपनी मौसी के घर काम करती थी. इस दरम्यान अरमान अंसारी नाम के एक मुस्लिम युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और उसे गर्भवती कर दिया. जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो एक साजिश के तहत युवती की हत्या कर दी गई.


आरोपी युवक हो चुका है गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 302 समेत पॉस्को एक्ट और SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा है कि लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई.

झारखंड सरकार कहां है: लुईस मरांडी
लुईस ने ट्वीट कर कहा, ‘यह आखिर क्या हो रहा है हमारे दुमका में? अंकिता सिंह के बाद अब अरमान अंसारी ने दुमका में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ रेप, हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया. और झारखंड सरकार कहां है: फिलहाल रायपुर के पांच सितारा Resort में है. धिक्कार है !!! अक्षम झारखंड सरकार का दंश हमारी दुमका की बेटियां कब तक झेलेंगी. अब समय आ गया है कि दुमका कि महिलाएं एकजुट हों और महिला समूहों के माध्यम से गांव-गांव में अपनी सुरक्षा अपने हाथों में लें.’

कट्टरपंथी तत्व हावी: अमित मालवीय
उधर, BJP नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, ‘अंकिता सिंह के बाद अब अरमान अंसारी ने दुमका में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ रेप, हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में दलित और आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं. सोरेन ने खुद और परिवार को खदान के पट्टे बांटने में व्यस्त रखा और कट्टरपंथी तत्वों को हावी होने दिया.’

Share:

Next Post

लड़कों से हंसकर बात करने पर 11 साल की मासूम की हत्या, मां-बाप ने नहर में फेंका

Mon Sep 5 , 2022
मेरठ। झूठी शान और इज्‍जत का गुमान बुद्ध‍ि-विवेक और मानवीयता का किस तरह हरण कर सकता है इसका जीता जागता नमूना मेरठ (Meerut) में देखने को मिला है। 11 साल की मासूम बच्‍ची (11 year old baby girl) चंचल की हत्या (murder) उसके ही मां-बाप (own parents) ने महज इसलिए कर दी कि वह लड़कों […]