बड़ी खबर व्‍यापार

Jio ने भी बढ़ाए टैरिफ के दाम, एक दिसंबर से लागू होंगी नई दरें

नई दिल्ली। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (वीआई) (Airtel and Vodafone-Idea (Vi)) के बाद जियो (Jio) ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है। जियो ने रविवार को जारी बयान में बताया कि नए टैरिफ प्लान 01 दिसंबर 2021 से लागू होंगे। हालांकि, जियो का दावा है कि उसके प्लान्स इंडस्ट्री में सबसे सस्ते हैं, जिसे सभी मौजूदा टचपॉइंट्स व चैनल्स पर एक्सेस किया जा सकता है।


रिलायंस जियो ने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 16 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। वहीं, अनलिमिटेड 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा। जियो ने सबसे ज्यादा 480 रुपये की बढ़ोतरी 365 दिन की वैलिडिटी वाले उस प्लान में किया है, जो अभी 2399 रुपये में पड़ता है।

उल्लेखनीय है कि एयरटेल ने वॉइस प्लान, अनलिमिटेड वॉइस प्लान और डेटा टॉप-अप सहित विभिन्न प्रीपेड प्लान की दरों में 20-25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। एयरटेल की नई दरें 26 नवंबर से लागू हो गईं। वहीं, एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने सभी टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी किया था। वीआई ने मोबाइल कॉल और डेटा दरों में 20-25 फीसदी की वृद्धि है, जो 25 नवंबर से प्रभावी हो गईं है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जबलपुरः भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराई पांच करोड़ की शासकीय भूमि

Mon Nov 29 , 2021
– 90 लाख रुपये के निर्माण भी ध्वस्त जबलपुर। जिला प्रशासन ने रविवार को माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही कर आधारताल तहसील के ग्राम कुदवारी में सीलिंग की करीब ढाई एकड़ भूमि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई तथा इस भूमि पर लगभग साढ़े चार हजार वर्गफुट में बने […]