देश व्‍यापार

जियो का मुनाफा दूसरी तिमाही में 28 फीसदी उछलकर 4518 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम (Telecom company Reliance Jio Infocomm) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सालाना आधार पर मुनाफा (profit on yearly basis) 28 फीसदी (28% jump) उछलकर 4,518 करोड़ रुपये (Rs 4,518 crore) हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,528 करोड़ रुपये (Net profit Rs 3,528 crore) था।


रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा 28 फीसदी उछलकर 4,518 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 3,528 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 20.2 फीसदी बढ़कर 22,521 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,735 करोड़ रुपये रही थी।

दूरसंचार कंपनी जियो के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे ऐसे वक्त में आए हैं, जब कंपनी देशभर में बड़े पैमाने पर 5जी सेवाओं की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। जियो ने इस महीने की शुरुआत में पांच अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों के साथ अपनी 5जी सेवाओं का परीक्षण भी शुरू कर दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 22 नये मामले, 18 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Sat Oct 22 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 22 नये मामले (22 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 18 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 649 हो गई है। हालांकि, राहत की बात […]