व्‍यापार

मां की मौत के बाद नौकरी भी नहीं रही, Google के कर्मचारी ने बताया अपना दर्द

नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Google ने एक झटके में 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट में हुई इस छंटनी से वर्षों से काम करते आ रहे लोगों की नौकरी भी चली गई. छंटनी के इस माहौल में कुछ कर्मचारियों के दर्द की कहानी बेहद परेशान करने वाली है. Google से निकाले गए एक सॉफ्टवेयर इंजन ने कहा है कि वह अपनी माँ की मौत के बाद काम पर लौटा था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसे बर्खास्त कर दिया गया.

सैन फ्रांसिस्को स्थित आईटी प्रोफेशनल ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा है कि दिसंबर में स्टेज-फोर कैंसर से जूझने के बाद उनकी मां की मृत्यु हो गई थी. इसलिए वह छुट्टी पर चला गया था और इस महीने की शुरुआत में ऑफिस लौटने के कुछ समय बाद उनका एक और झटका लगा.


सोशल साइट पर बयां किया दुख
26 जनवरी को लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए छंटनी में नौकरी गवां चुके व्यक्ति ने कहा, “मुझे पिछले हफ्ते Google से निकाल दिया गया. मुझे अपने शोक अवकाश के चौथे दिन यह बात पता चली. मैं थका हुआ और निराश हूं.” उसने कहा कि कंपनी का यह फैसला “उसे अपने चेहरे पर एक थप्पड़ की तरह महसूस हुआ है, जब वह पहले से ही परेशान था.”

इस कर्मचारी ने कहा “मैंने निश्चित रूप से बदतर कहानियां सुनी हैं, जिसमें छंटनी के चलते गूगल के कई कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी.” इस आईटी प्रोफेशनल ने बताया कि मैंने Google में अपने चुनौतीपूर्ण समय को देखा. उन्होंने कहा कि वह दिसंबर 2021 में कंपनी में शामिल हुए और उनकी मां को अगले फरवरी में कैंसर का पता चला.

Share:

Next Post

भाजपाई होने की सजा तलाक? पत्नी ने भाजपा नहीं छोड़ी तो पति कर रहा दूसरा निकाह!

Fri Jan 27 , 2023
कानपुर: यूपी के कानपुर में दूसरा निकाह करने का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है. सपा से चार बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई शारिक अराफात पर यूपी अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य और बीजेपी नेत्री सोफिया अहमद ने यह आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि शारिक अराफात ने पहले तो उन्हें बिना […]