विदेश

US Election:जो बाइडन का एरिजोना, जॉर्जिया में जीतने के साथ ही राष्‍ट्रपति पद के बीच के सभी संकट समाप्‍त


वाशिंगटन । अमेरिकी चुनाव (US Election) के अब पूरे नतीजे सामने आ गए हैं। निर्वाचित जो बाइडन ( Joe Biden ) ने शुक्रवार को एरिजोना पर जीत हासिल कर ली। एरिजोना में अमेरिका के प्रमुख मीडिया आउटलेट्स हैं, ऐसे में यहां जीत हासिल करने के कई मायने हैं। जीत के साथ एरिजोना के 11 इलेक्टोरल वोट्स भी बाइडन को मिल गए। इसके साथ ही उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी बढ़त और अधिक मजबूत हो गई है।

सीएनएन के मुताबिक, सात दशक से अधिक समय में यह दूसरी बार है जब एक डेमोक्रेट राष्ट्रपति चुनाव में एरिजोना पर जीत हासिल कर गया हो। यह रिपब्लिकन गढ़ माना जाता रहा है।नवनिर्वाचिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एरिजोना और जॉर्जिया राज्यों को भी जीत लिया। जिसके बाद डेमोक्रेट पार्टी को 306 इलेक्टोरल वोट मिले। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 232 मत ही प्राप्त हुए हैं। अमेरिका में कुल इलेक्टोरल मतों की संख्या 538 है।

राष्ट्रपति चुनाव के करीब डेढ़ हफ्ते बाद दोनों अंतिम राज्यों के परिणामों घोषणा न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और अन्य नेटवर्कों द्वारा की गई। जॉर्जिया में जीत के बाद बाइजन को 16 इलेक्टोरल वोट मिले इसके बाद उनके कुल मतों की संख्या 306 हो गई। 2016 के चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को भी 306 इलेक्टॉरल वोट मिले थे और हिलेरी क्लिंटन को 232 मत प्राप्त हुए थे।

अमेरिकी चुनाव में पांच राज्य काफी महत्वपूर्ण हैं, जॉर्जिया, एरिजोना, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन, 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में यहां डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई थी, वहीं इस साल जो बाइडन ने ट्रंप को हरा कर ये राज्य अपने नाम कर लिए। जो बाइडन को 270 इलेक्टॉरल वोट मिलने के बाद उन्हें अमेरिका का राष्ट्रपति घोषित कर दिया था, हालाँकि, ट्रंप ने हार मानने से इनकार कर दिया, और व्हाइट हाउस से बाहर न आने की जिद पर वह अभी भी कायम हैं।

उल्‍लेखनीय है कि जो बाइडन 20 जनवरी 2021 को अमेरिका के 46वें राष्ट्पति के रूप में शपथ लेंगे। 77 साल के जो बाइडन अब अमेरिकी इतिहास के सबसे अधिक आयु वाले राष्ट्रपति बन गए हैं। 20 नवंबर को उनका जन्मदिन है उस दिन वह 78 साल के हो जाएंगे।

 

Share:

Next Post

जानिए आज का राशिफल

Sat Nov 14 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.18, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शीत कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी/अमावस्या, शनिवार, 14 नवम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज का […]