मनोरंजन

मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘जुग जुग जियो’, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 70 फीसदी की गिरावट


मुंबई। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ बॉक्स ऑफिस के मंडे टेस्ट में फेल हो गई है। किसी भी फिल्म का कलेक्शन अगर रिलीज के पहले सोमवार को रविवार के कलेक्शन से 50 फीसदी से कम होता है तो माना जाता है कि शुरुआती दिलचस्पी के बाद फिल्म को दर्शकों ने नकारना शुरू कर दिया है। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ बनाने वाली कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और इसे वितरित करने वाली कंपनी वॉयकॉम 18 के लिए फिल्म के सोमवार के शुरुआती आंकड़े बड़ा झटका माने जा रहे हैं।

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने रिलीज के दिन उम्मीद से कम कलेक्शन करने के बाद शनिवार और रविवार को शानदार कमाई की। पहले वीकएंड का इसका कलेक्शन इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से भी ज्यादा रहा और रिलीज के पहले तीन दिनों के कलेक्शन के हिसाब से फिल्म ‘जुग जुग जियो’ इस साल की टॉप फाइव फिल्मों में भी शामिल होने में सफल रही। लेकिन, सोमवार का दिन फिल्म के निर्माताओं के लिए बुरी खबर लेकर आया। सोमवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का कलेक्शन रविवार के मुकाबले करीब 70 फीसदी गिर गया है।


24 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये कमाने के बाद अगले दिन 35 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज करते हुए 12.55 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बीते दिन के मुकाबले 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई और इस दिन फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। रविवार की कमाई मिलाकर फिल्म का पहले वीकएंड का कलेक्शन 36.93 करोड़ रुपये रहा जो अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के पहले वीकएंड कलेक्शन 36.17 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

लेकिन पहले वीकएंड पर राज मेहता निर्देशित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने जो बढ़त बनाई, उसकी सारी हवा सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर निकल गई। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने रिलीज के पहले सोमवार को सिर्फ 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। अंतिम आंकड़ों तक अगर फिल्म ये आंकड़ा पांच करोड़ रुपये तक भी ले जाती है तो भी ये कमाई रविवार की 15.10 करोड़ रुपये की कमाई से काफी कम है। फिल्म के पंजाबी फ्लेवर को दिल्ली-यूपी वितरण क्षेत्र में तो पसंद किया जा रहा है लेकिन देश के अन्य राज्यों में फिल्म का कलेक्शन सोमवार को बुरी तरह प्रभावित हुआ।

रिलीज के पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का इस साल का रिकॉर्ड अब तक निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के पास है जिसने रिलीज के पहले सोमवार को 15.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ है जिसने पहले सोमवार को 10.75 करोड़ रुपये कमाए। इस साल रिलीज हुई सारी हिंदी फिल्मों में ये दो फिल्में ही है जिनकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर पहले सोमवार को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा रही। पहले सोमवार की कमाई के हिसाब से फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ तीसरे नंबर पर है जिसने इस दिन 8.19 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Share:

Next Post

सोनिया गांधी के निजी सचिव पर दुष्‍कर्म का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Tue Jun 28 , 2022
नई दिल्‍ली। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पी.पी माधवन (PP Madhavan) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। द्वारका के पुलिस उपायुक्त (dcp) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि उत्तम नगर पीएस (Uttam Nagar PS) में 25 जून को पी.पी माधवन के खिलाफ एक 26 वर्षीय महिला ने शिकायत […]