बड़ी खबर

स्वार्थी गठबंधन से बिहार में फिर आएगा जंगलराज, अमित शाह का नीतीश-लालू पर जबरदस्त हमला

झंझारपुर: केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के झंझारपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी बिहार में पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगी और बिहार की 40 में से 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने INDIA गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वार्थी गठबंधन बिहार को फिर से जंगलराज में ले जाने वाला है. लालू जी फिर से एक्टिव हो गए हैं, नीतीश जी इन-एक्टिव हो गए हैं. नया गठबंधन किया है.

नाम कोई भी बदले यह वही लालू प्रसाद हैं, जिन्होंने बिहार को पीछे ढकलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि माता जानकी की धरती पर आए हुए सभी का स्वागत और प्रणाम. यही भूमि ने दुनियां में मधुबनी पेंटिंग से देश-विदेश में पहुंचाने का काम किया है. रक्षा बंधन की छुटटी को बिहार सरकार ने निरस्त किया है.

उन्होंने कहा कि 2024 में चुनाव आने वाला है. झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के साथ आई है, हमें पूरा विश्वास है कि यहां की जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी. उन्होंने कहा कि तेल और पानी नीतीश और लालू का गठबंधन है. तेल पानी को मैला कर देता है. प्रधानमंत्री बनने के लिए गठबंधन किया है. वह गठबंधन उन्हें डुबाने वाला है.

उन्होंने कहा कि लालू जी गरीब की बात करते हैं, लेकिन लालू जी ने बिहार के किसानों को क्या दिया. मोदी ने बिहार के 86 लाख किसानों को हर साल 6000 रुपए दिया है. 80 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को पांच लाख तक पूरा स्वास्थ्य का खर्च मुफ्त में करने के काम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना से किया है.


उन्होने कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है. लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और नीतीश कुमार हर बार की तरह पीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन नीतीश कुमार की दाल नहीं गलेगी, क्योंकि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर बिहार में जंगलराज की वापसी करना चाहते हैं.

अमिथ शाह ने कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है. लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और नीतीश कुमार हर बार की तरह पीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन नीतीश कुमार की दाल नहीं गलेगी, क्योंकि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर बिहार में जंगलराज की वापसी करना चाहते हैं.

अमित शाह ने कहा कि झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के साथ आई है. हमें पुरा विश्वास है यहां की जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जी20 की बैठक हुई.ये G20 ने भारत के गरीब के लिए दरवाजे खोलने का काम किया है. G 20 में नालंदा विश्वविद्दालय और मधुबनी पेंटिंग की धुम रही है.चंद्रयान की सफलता से देश का मान बढ़ा है.

गठबंधन के नेता करते हैं रामचरितमानस का अपमान
उन्होंने कहा किये गठबंधन बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाने वाला है.बिहार में पत्रकारों और दलितों की हत्या हो रही है. यहां के नेता रामचरितमानस का अपमान करती है.याद रखिएगा अगर मोदी जी नही जिताया तो पूरा सीमांत क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा.यहां की सरकार कुंभकरन की नींद सो रही है.इसका समाधान एक मात्र है. केंद में मोदी जी की सरकार.

अमित शाह कहा कि अयोध्या में कांग्रेसियों ने राम मंदिर को रोक कर रखा था. बनने नही दिया.तुष्टिकरण के चलते लालू-नीतिश और कांग्रेस ने धारा 370 को रोक कर रखा था, मोदी जी ने धारा 370 को खत्म किया.

Share:

Next Post

इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं Indira Sagar and Omkareshwar dam have been opened.

Sat Sep 16 , 2023