भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नशेड़ी का उड़ाया मजाक, गुस्साए परिजनों ने युवक को चाकू से गोदा

  • हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति बीती रात अपने घर के पास में जमीन पर गिर गया। पास में रहने वाले युवक ने उसका मजाक उड़ा दिया। शराबी ने घर पहुुंचकर परिजनों को इस बात की जानकारी दी। गुस्साए परिजनों ने फरियादी पर चाकू और डंडो से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस फरार हमलावरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस के मुताबिक आदर्श नगर निवासी सोनू मालवीय पिता अमृतलाल (19) मजदूरी करता है। मंगलवार की रात वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था, तभी पड़ोस में रहने वाला महाराज सिंह नामक व्यक्ति शराब के नशे में हडख़ड़ाता हुआ जमीन पर गिर गया। जिसे देखकर सोनू मालवीय हंस दिया और विवाद हो गया। गुस्से में आकर महाराज सिंह गाली गलौच करने लगा तो उसकी आवाज सुनकर उसका भाई हलकोरी, अपनी पत्नी, भाई शिवनारायण और पप्पू अहिरवार वाहर आ गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने आते ही युवक की जमकर धुनाई लगाना शुरू कर दिया और चाकू से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। हंगामे और चाकूबाजी की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने हलकोरी, उसकी पत्नी और महाराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तभी मौका पाकर शिवनारायण और पप्पू अहिवार फ रार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हमले में घायल सोनू की हालत भी गंभीर होना बताई जा रही है।

युवक की संदिग्ध मौत, अधिक शराब पीने से दो की जान गई
अवधपुरी इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं ऐशबाग और गुनगा में दो युवकों की अधिक शराब पीने से जान चली गई। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिए हैं और जांच शुरु कर दी गई है। अवधपुरी पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय प्रेम पुत्र कैदारनाथ प्रायवेट काम करता था। बीते दस दिन पहले अचानक तबीयत बिडऩे के बाद उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया था। निजी अस्पताल में लगातार उसकी हालत खराब होती जा रही थी। जिसके बाद में दो दिन पहले उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी बीती रात मौत हो गई। वहीं ऐशबाग इलाका स्थित बाग फरहत अफजा में रहने वाले पचास वर्षीय सलीम खान की बीती रात अधिक शराब पीने से मौत हो गई। वहीं गुनगा स्थित ग्राम सुकलिया में रहने वाले नन्नूनाथ सपेरा की भी अधिक शराब पीने के कारण बीती रात जान चली गई। पुलिस का कहना है कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए मरचरी भिजवा दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स मिलने के बाद में मौत के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

क्यों तीन महीने की जेल की सजा काटी राजपाल यादव ने, जानिए

Thu Oct 15 , 2020
मुंबई। एक्टर राजपाल यादव ने अपनी फिल्मों के दम पर सभी के दिल में अलग जगह बनाई है। कॉमेडी फिल्मों में तो उन्होंने ऐसे यादगार किरदार निभाए हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थकता है, लेकिन बीते कुछ सालों से वहीं राजपाल यादव काफी उतार-चढ़ाव वाली जिंदगी जी रहे हैं। एक्टर ने अपनी […]