विदेश

जस्टिन ट्रूडो ने फोड़ा ‘निज्जर बम’, कहा- भारतीय एजेंट्स ने की हत्या, विरोध करने पर राजनयिकों को बाहर निकाला

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने भारत पर दोबारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है. ट्रूडो ने भारत से बाहर निकाले गए 40 कनाडाई राजनयिकों के मुद्दे को भी उठाया है. कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकी निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया गया.


जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर बिल्कुल साफ रहे हैं कि हम इस गंभीर मामले पर भारत के साथ काम करना चाहते हैं. शुरुआत से ही हमने उन वास्तविक आरोपों को शेयर किया है, जिन्हें लेकर हम काफी चिंतित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले की तह तक जाने का फैसला किया है. इस मामले को गंभीरता से लेकर भारत सरकार और दुनियाभर के साझेदारों से संपर्क किया है.’

Share:

Next Post

घर में लगी लिफ्ट में 12 वर्षीय लड़की की गर्दन फंसने से मौत; त्यौहार के दिन पसरा मातम

Sun Nov 12 , 2023
नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) से एक दर्दनाक घटना समाने आई है। यहां बच्चों (children) के साथ खेलते वक्त एक 12 वर्षीय बच्ची (12 year old girl) की घर (Home) में लगी लिफ्ट (Lift) में गर्दन फंसने (neck stuck) से मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि नीमच शहर में सिंधी […]