भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार पहुंचे संघ कार्यालय समिधा

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तैयारियों के सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भोपाल स्थित संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से बातचीत की। वे भोपाल में संघ कार्यालय पहली बार पहुंचे थे।

बता दें कि राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में भाजपा पदाधिकारियों की बुधवार को भोपाल में अहम बैठक हुई, जिसमें उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। सिंधिया इस दौरान संघ कार्यालय भी गए और संघ पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि संघ के पदाधिकारी वैसे तो राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहते हैं, लेकिन समय-समय पर भाजपा को आवश्यक जानकारियां और परामर्श देते रहते हैं। संघ ने अपने स्तर पर उपचुनाव को लेकर जमीनी जानकारियां जुटाई हैं। इसीलिए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

Share:

Next Post

आज आ रहा है पीएम नरेंद्र मोदी का स्पेशल प्लेन, क्या है इसकी खूबियां

Thu Oct 1 , 2020
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिका में तैयार विशेष विमान बोइंग 777 आज भारत की धरती पर उतरने वाला है। अमेरिका के राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन जैसे क्षमताओं से लैस इस विमान में कई खूबियां हैं। इस विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी करेंगे। अभी तक पीएम एयर इंडिया-वन […]