img-fluid

शहीद कबीर की पार्थिव देह छिंदवाड़ा लाई गई, अंतिम विदा देने उमड़ा जनसैलाब

June 13, 2024


छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के गांव पुलपुलडोह निवासी बलिदानी कबीरदास उइके (Martyr Kabir Das Uikey) का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच रहा है। पूरे रास्ते में बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद कबीर के पार्थिव शरीर पर फूल (Flower) बरसा कर श्रद्धांजलि (shraddhaanjali) अर्पित की। चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे (Former MLA Pandit Ramesh Dubey) ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं, प्रदेश की पीएचई मंत्री संपतिया उइके (PHE Minister Sampatiya Uikey) शहीद के घर पहुंच चुकी हैं।


जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हुए सेना के जवान कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से गुरुवार को नागपुर पहुंचा। यहां से सड़क मार्ग से (पाटन सांवगी- सवरनी- सोनपुर- धनेगांव वाला रूट) से पार्थिव शरीर को खमारपानी होते हुए बिछुआ ब्लॉक के पुलपुलडोह ले जाया जा रहा है। यहां राजकीय सम्मान से बलिदानी कबीरदास उइके का अंतिम संस्कार होगा। प्रदेश सरकार की प्रतिनिधि के तौर पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके श्रद्धांजलि आईं है। शहीद कबीर दास उइके का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने भी शहीद को श्रद्धांजलि देंगे।

Share:

  • अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव

    Thu Jun 13 , 2024
    पटना। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बिहार (Bihar) में चुनाव (elections) लड़ने की तैयारी कर रही है। आप के राज्यसभा सांसद संजय कुमार सिंह (Rajya Sabha Member of Parliament Sanjay Kumar Singh)स्पष्ट कहा है कि बिहार में हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। आम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved