गर्मियों के मौसम में हम सभी शॉर्ट, समर-कूल ड्रैसेज़ पहनना चाहते हैं, लेकिन यह सब तब तक ही अच्छा लगता है जब तक त्वचा पर अनचाहे बाल न दिखने लगें। बाल दिखते ही हमें सैलून जाने की चिंता सताने लगती है और गर्मी में अक्सर बाहर जाना मुश्किल होता है। आपकी इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए काई इंडिया लेकर आए हैं, खासतौर पर महिलाओं के लिए डिज़ाइन किए गए ‘क्रॉसफिट रेज़र’। जिसकी मदद से आप घर में आराम से बैठकर अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं और आपको सैलून जाने की चिंता बिल्कुल नहीं सताएगी।
क्रॉसफिट रेजर 5 ब्लेड्स सिस्टम रेज़र और 2 कार्टिज के साथ आते हैं, इनका मल्टीडायरेक्शनल हैड हर कर्व पर आसानी से बालों को शेव कर सकता है। ऐसे में यह वैक्सिंग की तुलना में अनचाहे बाल निकालने का आसान और दर्द रहित तरीका है। टाइटेनियम और एनसीएटी से कोटेड 5 ब्लेड्स वाले ये रेज़र बहुत छोटे बालों को भी आसानी से निकाल देते हैं। ये एलोवेरा और विटामिन-ई से युक्त लुब्रिकेटिंग स्ट्राइप के साथ आते हैं, इसलिए इनके इस्तेमाल से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता। अच्छी बात यह है कि इससे डैड स्किन भी निकल जाती है और त्वचा बेहद कोमल एवं मुलायम दिखने लगती है।
लॉन्च के अवसर पर श्री राजेश यू. पांड्या, मैनेजिंग डायरेक्टर, काई इंडिया ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण के अनुरूप काई इंडिया ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देता है। हम महिलाओं के लिए फेस, आईब्रो, बॉडी एवं बिकिनी रेज़र्स की व्यापक रेज पेश करते हैं, महिलाएं अपनी ज़रूरत के अनुसार प्रोडक्ट चुन सकती हैं। अब हम अपने कलेक्शन में नया -क्रॉसफिट रेज़र लेकर आए हैं जो अपने 5 ब्लेड्स के साथ बेहद छोटे बालों को भी आसानी से निकाल देता है। 2 कार्टिज वाला यह रेज़र एलो वेरा और विटामिन-ई से युक्त लुब्रिकेटिंग स्ट्राइप के साथ आते हैं, ऐसे में यह हर तरह की त्वचा के लिए बेहतरीन है। ये रेज़र अब भारतीय बाज़ार में उपलब्ध हैं।’
काई इंडिया रेज़र्स हमारे गुणवत्ता वाले ब्लेड के साथ आपके शेविंग अनुभव को सुखद और सहज बनाते हैं और कुछ ही समय में आप भी मुलायम त्वचा पा सकती हैं।
काई इंडिया के क्रॉसफिट रेज़र https://kaiindiaonline.in/ के साथ और सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 299 रु की कीमत पर उपलब्ध हैं।
काई इंडिया के बारे मेंः 114 साल पुराने जापान के काई ग्रुप ने राजस्थान के नीमराना में 30,000 वर्ग मीटर में फैली मैनुफैक्चरिंग युनिट के साथ भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया। जापान में 114 साल के अनुभव के साथ काई अब भारतीय बाज़ार में अपनी किचन वेयर रेंज भी उपलब्ध कराता है। यह भारतीय उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ब्यूटी एवं पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स भी पेश करता है। काई इंडिया गहन आर एण्ड डी के बाद उत्कृष्ट जापानी तकनीकों के साथ अपने प्रोडक्ट तैयार करता है। काई भारत के हर परिवार का जाना-माना नाम बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
गुवाहाटी। पिछले कई दिनों से असम (Assam) में बाढ़ की स्थिति बनी (Flood situation prevails) हुई है. ऐसे में लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. बीते गुरुवार को बारिश संबंधित घटना में दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं सरकारी आंकड़े के मुताबिक 5.61 लाख लोग (5.61 lakh people) अब भी बाढ़ जैसी स्थिति […]
नई दिल्ली: ऐपल ने हाल iPhone पर डिलीट किए गए मैसेज को वापस लाने की क्षमता के साथ अपडेट जारी किया है. यह अपडेट सभी आईफोन्स के लिए जारी किया गया है. अब आईफोन यूजर्स 30 दिन पहले डिलीट गए किसी भी मैसेज को रीस्टोर कर सकते हैं. हालांकि, किसी मैसेज को डिलीट हुए 30 […]
नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड मारुति (Maruti Most Awaited SUV Launch) की नई ब्रेजा लॉन्च (Maruti Brezza 2022 Launch) हो गई है. कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में इस बार बहुत कुछ नया है, कई फीचर्स भी अनोखे हैं. सबसे बड़ी बात ये मारुति की पहली ऐसी कार होगी जिसमें सनरूफ (Maruti’s First […]
नई दिल्ली: टीवीएस मोटर आज अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कटूर iQube का एक नया वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक आने वाले स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, कंपनी ने इससे पहले नए स्टकूर का टीजर जारी किया था. उम्मीद है कि नया स्कूटर iQube का नया […]