बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश राजनीति

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, ‘कोई बासी फल थोड़े खरीदेगा’

नई दिल्‍ली (New Delhi) । मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस नेता (congress leader) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कमलनाथ को बासी फल बताया है. विजयवर्गीय ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर भी बयान दिया है. कैलाश ने कहा कि कमलनाथ के लिए बीजेपी में दरवाजे बंद हैं.

विजयवर्गीय का कहना था कि अगर कोई बाजार में जाएगा तो ताजा फल खरीदेगा ना. बासी फल थोड़ी खरीदेगा. हम उनको (कमलनाथ) बीजेपी में बिल्कुल नहीं लेंगे. अगर वो आना भी चाहते हैं तो भी उनके लिए दरवाजे बंद हैं.


‘कमलनाथ ने चर्चाओं को बताया था अफवाह’
बता दें कि कमलनाथ को लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इन चर्चाओं को अफवाह बताया था. लेकिन यह भी कहा था कि राजनीतिक नेता स्वतंत्र हैं और किसी भी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं. कोई भी किसी पार्टी में शामिल होने के लिए स्वतंत्र है.

‘पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं’
दरअसल, कमलनाथ से पूछा गया था कि क्या कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं? इस पर कमलनाथ ने कहा, सभी स्वतंत्र हैं, किसी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं. खुद के पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर नाथ ने कहा, ‘बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं?

‘उम्मीदवारों पर पार्टी लेगी फैसला’
यह पूछे जाने पर कि क्या वो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इस पर नाथ ने कहा, उम्मीदवारों पर सभी निर्णय पार्टी द्वारा लिए जाएंगे. उन्होंने कहा, उम्मीदवारों का फैसला जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा.

‘छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे कमलनाथ’
बताते चलें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं. पिछले दो बार से छिंदवाड़ा से विधायक हैं. उनके बेटे नकुलनाथ इस समय छिंदवाड़ा से सांसद हैं. कमलनाथ दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच मुख्यमंत्री रहे. वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.

Share:

Next Post

जसप्रीत बुमराह की गति को स्टोक्स क्‍यों नहीं पढ़ पर रहें? पूर्व कप्तान ने पकड़ी असली नब्ज

Wed Feb 7 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन (Former England captain Michael Atherton)ने बताया है कि उनकी टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स (captain ben stokes)को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(bowler jasprit bumrah) को खेलने में क्यों परेशानी (Trouble)हो रही है। आथर्टन का मानना है कि बेन स्टोक्स को पांच टेस्ट मैचों की […]