क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

काले खां हत्याकांड पुलिस बोली, हरिपुर में पकड़ा गया छतरपुर से भागा हनीफ

गुना। मुस्लिम समाज अध्यक्ष काले खां हत्याकाण्ड का मुख्य सरागना हनीफ खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उस पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई। इसके पूर्व हनीफ की गिरफ्तारी छतरपुर कोतवाली में होने बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस के अनुसार छतरपुर में गुना की पुलिस ने दबिश दी तब तक हनीफ वहां से भाग चुका था।
पुलिस ने शनिवार को हनीफ सहित उसके साथियों की गिरफ्तारी हरीपुर ग्राम से बताई। हाल ही में पुलिस ने अपने भारी बल के साथ यहां अतिक्रमण भी हटाया था। एसपी गुना की ओर से आरोपित हनीफ खान एवं विक्की खान की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार तथा आरोपित आदिल खान की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपए का इनाम घोषित था। अभी तक पुलिस हत्याकांड के सात आरोपियों को पकड़ चुकी है।



उल्लेखनीय है कि प्रकरण का मुख्य सरगना हनीफ खान एवं आरोपित विक्की खान व एक विधि विवादित किशोर मामले में फरार थे। पुलिस द्वारा जिनकी जिले के अतिरिक्त राजस्थान के छबड़ा, अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़, भोपाल, इंदौर, छतरपुर आदि जिलों में सघन तलाश की गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित हनीफ द्वारा छतरपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां शरण ली गई थी। जहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी हनीफ वहां से भाग खड़ा हुआ था।

आरोपित को शरण देने वाले रिश्तेदार को पुलिस हिरासत में लेकर आई और जिस पर आरोपित को शरण देने के मामले में भादवि की धारा 212, 216 के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपितों के ग्राम हरिपुर के पास छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर दविश दी। यहां घेराबंदी कर प्रकरण के फरार आरोपी हनीफ खान, विक्की उर्फ इरशाद, आदिल निवासीगण तलैया मौहला गुना सहित एक विधि विवादित बलाक को गिरफ्तार किया।

चूंकि आरोपित पूर्व से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है, जिसके विरूद्ध जिले में विभिन्न धाराओं के कई अपराध दर्ज हैं। हाल ही में आरोपी हनीफ मुस्लिम समाज अध्यक्ष शफीक उर्फ काले खां की जघन्य हत्याकाण्ड का मुख्य सरगना है। आरोपितों के द्वारा वारदात के समय कट्टा, पिस्टल आदि हथियार लेकर आतंक फैलाया था, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी और इससे बाजार भी बंद हो गया था। लेकिन गुना पुलिस की बेहतर व्यवस्था से कोई स्थिति बिगड़ नहीं पाई थी परंतु जिले में तनाव का माहौल पूरी तरह से निर्मित हुआ था, जिससे स्थिति किसी भी तरह से बिगड़ सकती थी। उसके जघन्य अपराधों के मद्देनजर उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस फिलहाल आरोपित को न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड पर लेकर उसके आपराधिक मामलों के संबंध में पूछताछ करेगी।

Share:

Next Post

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 4 जुलाई को भोपाल आएँगी, झांसी में करेगी वृक्षारोपण

Sat Jul 3 , 2021
भोपाल । राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल (Governor Smt. Anandiben Patel) रविवार 4 जुलाई को भोपाल आएगी। राज्यपाल इसी दिन झांसी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। राज्यपाल श्रीमती पटेल प्रात: लखनऊ से वायुयान द्वारा दतिया पहुँचेंगी। इसके बाद कार से झांसी जाएगी। झांसी में समरधा डैम के निकट वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगी। झांसी […]