बड़ी खबर

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया कल्पना सोरेन ने


गिरिडीह । कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए (For Gandeya Assembly by-election) दाखिल कर दिया (Filed Nomination) । गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी के तौर पर सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया।


इस मौके पर झारखंड के सीएम चंपई सोरेन अपने मंत्रिमंडल के पांच सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। इनमें झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम, कल्पना सोरेन के देवर और झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता और सत्यानंद भोक्ता शामिल हैं।

बता दें कि इस सीट से झामुमो के विधायक डॉ सरफराज अहमद ने 1 जनवरी 2024 को इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यसभा भेजा। सोमवार को कल्पना सोरेन के नामांकन के अवसर पर सरफराज अहमद भी मौजूद रहे। कल्पना सोरेन ने नामांकन के लिए गिरिडीह जाने के पहले झामुमो के प्रमुख और अपने ससुर शिबू सोरेन जी और सासु मां के आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी द्वारा मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है… झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वाले सच्चे सिपाही हेमन्त जी की जीवन संगिनी, मैं, कल्पना मुर्मू सोरेन, झामुमो की सिपाही के रूप में झारखंड और गांडेय विधानसभा की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करती रहूंगी।”

बता दें कि इस सीट पर भाजपा ने कल्पना के मुकाबले दिलीप कुमार वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर 1977 से लेकर अब तक का चुनावी इतिहास यह है कि यहां पांच बार झामुमो, दो बार कांग्रेस, दो बार भाजपा और एक बार जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। यानी यह किसी एक पार्टी का अभेद्य किला नहीं है।

Share:

Next Post

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 6 मई को

Mon Apr 29 , 2024
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में (In Supreme Court) सोमवार को द्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री (DMK Leader and ​​former Tamil Nadu Minister) वी. सेंथिल बालाजी (V. Senthil Balaji) की जमानत याचिका पर (On Bail Plea) सुनवाई 6 मई होगी (Hearing will be on May 6) । उन्हें कथित पैसे के बदले नौकरी […]