भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

संवैधानिक संस्था पर आरोप लगा रहे कमलनाथ, भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल (BJP) सोमवार को चुनाव प्रबंध समिति के प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह (Cabinet Minister Bhupendra Singh) के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ शिकायत करते हुए उनके सभाएं लेने पर रोक लगाने तथा उनके खिलाफ आचार संहिता (Code of conduct) के उल्लंघन की कार्रवाई किए जाने की मांग की। शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पृथ्वीपुर विधानसभा में एक सभा के दौरान लोकायुक्त जैसी संवैधानिक संस्था के लिए ‘फर्जी’ शब्द का प्रयोग किया है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सह संयोजक व प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर तथा श्री एस.एस. उप्पल शामिल थे।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों पृथ्वीपुर विधानसक्षा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि  ‘कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम एक असली लोकायुक्त बनाएंगे। यह नकली लोकायुक्त नहीं, जिसकी लगाम सरकार के हाथों में है।‘  शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा लोकायुक्त जैसी संवैधानिक एवं स्वतंत्र संस्था पर जिस तरह की आपत्तिजनक एवं तुच्छ टिप्पणी की गई है वह बेहद निंदनीय, आपत्तिजनक एवं आचार संहिता का उल्लंघन है।



शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चुनाव कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को भाषणों के माध्यम से डराया-धमकाया जा रहा है। वे पुलिस को लेकर साफ कह रहे हैं कि याद रखना दो के बाद तीन भी आएगा। इस तरह की चेतावनी एवं धमकी देकर कमलनाथ अधिकारी-कर्मचारियों में भय का वातवरण निर्मित कर रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सभाएं लेने पर रोक लगाई जाए तथा उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए।
कमलनाथ का कृत्य आचार संहिता का उल्लंघनः भूपेंद्र सिंह
इस संबंध में मीडिया से चर्चा के दौरान चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक श्री भूपेंद्रसिंह ने कहा कि पृथ्वीपुर की आमसभा में कमलनाथ जी ने लोकायुक्त के बारे में कहा है कि ये फर्जी है। हम जब आएंगे तो असली लोकायुक्त बनाएंगे। सभी जानते हैं कि लोकायुक्त की नियुक्ति हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, नेता प्रतिप्रक्ष और मुख्यमंत्री की सहमति से होती है। इस प्रकार की संवैधानिक संस्था पर टिप्पणी करना आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध है। ये धमकी की श्रेणी में आता है और संस्था का अपमान है। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को भी धमकी दी है कि दो के बाद तीन भी आता है। जब हम आएंगे, तो सब को देख लेंगे। यह भी आचार संहिता का उल्लंघन है। दोनों मामलों में हमने निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि जोबट में जिस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल और उनके समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं, उन्हें काम करने से रोक रहे हैं, उस मामले में भी कार्रवाई की मांग चुनाव आयोग से की है।
प्रतिनिधिमंडल के साथ में सह मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र  शिवाजी पटेल, प्रदेश प्रवक्ता श्री दुर्गेश केसवानी,  प्रबंध समिति सदस्य श्री विकास विरानी , श्री रविंद्र यति , श्री सचिन वर्मा , श्री अश्विनी राय , श्री अनुराग प्यासी, श्री अटवाल एवं श्री मुकेश राय सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

भूमि के अवैध धंधों में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कठोर कार्रवाई, एफआईआर दर्ज

Mon Oct 18 , 2021
इंदौर। इंदौर जिले में भूमि के अवैध धंधों (Illegal business of land in Indore district) में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में लगातार प्रभावी और बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुये लगभग 750 करोड़ रुपये मूल्य की 11.942 हेक्टेयर (लगभग 29 […]