इंदौर न्यूज़ (Indore News)

30 अक्टूबर को इंदौर में कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज होंगे आमने-सामने

कमलनाथ की सभा होगी, विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे राजनाथ सिंह

इंदौर। इंदौर में 30 अक्टूबर को जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक बड़ी रैली के रूप में सभी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कराएंगे तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इसी दिन इंदौर आ रहे हैं। वे एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। वहीं एक दिन पहले 29 अक्टूबर को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भी इंदौर में रहेंगे। वे कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जो कार्यक्रम अभी आया है, उसके अनुसार वे राजबाड़ा पर देवी अहिल्या (Goddess Ahilya) की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और यहां से कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरने जाएंगे। इस दौरान रैली भी निकाली जाएगी और कलेक्टर कार्यालय के पास ही एक सभा रखी गई है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) भी इसी दिन इंदौर आ रहे हैं। अभी उनका कार्यक्रम फाइनल होना बाकी है। वे भाजपा के सभी प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराएंगे।

Share:

Next Post

हिंडनबर्ग नहीं छोड़ रहा पीछा, 9 महीने में अडानी के डूब गए 9.42 लाख करोड़

Tue Oct 24 , 2023
नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को आए पूरे 9 महीने बीत चुके हैं. इसमें दावा किया गया था कि अडानी ग्रुप की वैल्यूएशन 85 फीसदी तक गिर जाएगी. ग्रुप की एक कंपनी की वैल्यूएशन सोमवार को 85 फीसदी तक डूब गई और हिंडनबर्ग रिसर्च की भविष्यवाणी मानों सच ही हो गई. वैसे इन 9 […]