भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कमलनाथ का ऐलान… महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपए

  • किसान सम्मान निधि से 3 गुना अधिक आर्थिक सहायता देने वाली योजना

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी महिला सशक्तीकरण के नाम पर घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना के तहत हर महिला के खाते में साल में 18000 रूपए डाले जाएंगे। यह योजना शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई कथित लाडली बहना योजना से डेढ़ गुना अधिक आर्थिक राशि महिलाओं को प्रदान करेगी। कमलनाथ ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुखद सूचना देना चाहता हूं। कुछ महीने बाद आप सब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने वाली हैं। कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रतिवर्ष 18000 रूपए की आर्थिक सहायता देगी। यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बनेगी।


कमलनाथ जो योजना शुरू करेंगे उसका आकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि से 3 गुना अधिक बड़ा है। किसान सम्मान निधि में कृषक परिवार को महज 6000 साल मिलते हैं जबकि कांग्रेस की महिला सशक्तिकरण योजना में परिवार की महिला को 18000 साल मिलेंगे।

Share:

Next Post

लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

Mon Mar 6 , 2023
आवदेन करते समय सिर्फ देना होगा लिखकर मुख्यमंत्री का ऐलान बहनों की रक्षा के लिए बनेगी लाड़ली बहना सेना भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश की हजारों महिलाओं की मौजूदगी में लाड़ली बहना योजना को लांच कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि योजना के आवेदन में किसी तरह की […]