विदेश

कमला हैरिस की चेतावनी, अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना होगा


म्यूनिख। अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को रूस को चेतावनी दी कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे इसकी अभूतपूर्व आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने यह बात जर्मनी में आयोजित वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कही। इससे एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि हम विश्वस्त हैं कि रूस ने यूक्रेन पर हमला करने का फैसला ले लिया है।

हैरिस ने कहा कि मैं साफ शब्दों में कह रही हूं कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मास्को पर अभूतपूर्व आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा। बाइडन प्रशासन ने अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर कूटनीतिक समाधान निकालने के लिए मास्को से बातचीत करने की कोशिश की थी, इस पर लेकिन क्रेमलिन की ओर से कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं आई।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह के हमले से यूरोपीय देश अमेरिका के और नजदीक आएंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘रूस लगातार यह कह रहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन इसी दौरान वह कूटनीतिक समाधान के रास्ते भी बंद कर रहा है। उनकी कथनी और करनी में अंतर है।’ हालांकि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन पर हमला करने की कोई योजना नहीं है।


रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ रणनीतिक सैन्य अभ्यास शुरू किया
उधर, व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ रणनीतिक सैन्य अभ्यास की शुरुआत कर दी है। बीते कुछ दिनों से यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सुनने को मिल रही हैं। रूस अपने सैनिकों को वापस बुलाने का दावा कर रहा है। वहीं, अमेरिका इस मसले पर रूस पर कतई भरोसा नहीं करने की बात कर रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि हमें इस बात का यकीन है और यह मानने की वजह है कि रूस आने वाले सप्ताह में कीव समेत यूक्रेन पर हमला करेगा। बाइडन ने चेतावनी दी थी कि यदि रूस यह कदम उठाता है तो वह एक विध्वंसकारी और गैरजरूरी लड़ाई के लिए जिम्मेदार होगा। रूस नाटो देशों की नाराजगी का सामना भी कर रहा है।

Share:

Next Post

कानपुर में महापौर ने मतदान की गोपनीयता की भंग, मुकदमा दर्ज

Sun Feb 20 , 2022
कानपुर। उप्र में तीसरे चरण को लेकर रविवार को सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। इस बीच मतदान करने पहुंची महापौर पर मतदान (vote on mayor) के दौरान गोपनीयता भंग (breach of privacy) कर फोटो खींचकर वायरल किया गया। इस फोटो का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुकदमा […]