खेल

कामरान अकमल ने सिख समाज का उड़ाया मजाक, हरभजन सिंह भड़के तो मांगनी पड़ी माफी

नई दिल्‍ली(New Delhi) । इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (t20 world cup 2024)के बाद पाकिस्तान (Pakistan)के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल(Cricketer Kamran Akmal) ने अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) का नाम लेकर सिख समाज का मजाक उड़ाया था। इसके बारे में जैसे ही हरभजन सिंह को पता चला तो उन्होंने कामरान अकमल की खिंचाई कर दी और उनको कहा कि अपना गंदा मुंह बंद रखें और जान लें कि सिख समाज ने उनके लिए क्या किया है। सोशल मीडिया पर आलोचना होता देख कामरान अकमल ने बिना किसी देरी के सिख समाज से माफी मांगी है।

एक टीवी शो में क्‍या बोले थे कामरन अकरम

दरअसल, न्यूयॉर्क में खेले गए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में भारत के लिए आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका। उस ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन बनाने थे, लेकिन टीम 11 रन ही बना सकी और मुकाबला 6 रनों के अंतर से हार गई। इसके बाद पाकिस्तान में ऑन एयर एक टीवी शो में मैच का विश्लेषण करते हुए कामरान अकमल ने सरदार जी 12 बज गए क्या? इसका मजाक उड़ाया था। उनकी ये फूहड़ता दूसरे पेनलिस्ट के मजाक उड़ाने पर भी नहीं रुकी।

हरभजन सिंह ने कामरन को दिया करारा जवाब


ये वीडियो जब हरभजन सिंह ने देखा तो उन्होंने कामरान अकमल की खटिया खड़ी कर दी और एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “आपको अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जान लेना चाहिए। हम सिखों ने अपनी माताओं और बहनों को बचाया था जब उन्हें आक्रमणकारियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, समय उस समय 12 बजे का था। शर्म आनी चाहिए…।”

हरभजन सिंह का ये पोस्ट और सोशल मीडिया पर हुई भारी आलोचना के बाद सोमवार की देर रात कामरान अकमल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सिख समाज से माफी मांगी और लिखा, “मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद व्यक्त करता हूं और हरभजन सिंह तथा सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं पूरी दुनिया में सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी चाहता हूं।”

बता दें कि अर्शदीप सिंह को लेकर पहले भी पाकिस्तान की ओर से एक एजेंडा चलाया गया था, जब उनका प्रदर्शन एशिया कप के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था। यहां तक कि उन्होंने मोहम्मद शमी के खिलाफ भी एजेंडा चलाने की कोशिश की थी, जब भारतीय टीम को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से हार मिली थी। हालांकि, भारतीय लोगों ने अपने खिलाड़ियों का पुरजोर समर्थन किया था और पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया था।

Share:

Next Post

37 करोड़ के कैशकांड में फंसे झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा

Tue Jun 11 , 2024
रायपुर. टेंडर कमीशन घोटाले (Tender commission scams) में जेल (jail) में बंद झारखंड के मंत्री (Jharkhand minister) आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने मुख्यमंत्री (CM) चंपई सोरेन (Champai Soren) की कैबिनेट से इस्तीफा ( resigned) दे दिया है. उनके बेटे तनवीर आलम ने इसकी पुष्टि की है. तनवीर आलम ने कहा कि उनके पिता ने शनिवार […]