img-fluid

कंडीलपुरा रोड अब 100 फीट बनेगी, नपती शुरू

June 22, 2025

  • कंडीलपुरा क्षेत्र के वर्षों पुराने कई मकान-दुकान के हिस्से चपेट मेें आएंगे
  • सुभाष मार्ग की 100 फीट चौड़ी सडक़ से जुड़ेगी नई सडक़ 
  • 550 मीटर लंबी सडक़ के लिए 200 से ज्यादा बाधाएं चिन्हित, पुल भी नया बनेगा

इन्दौर। इन्दौर वायर फैक्ट्री चौराहे से सुभाष स्कूल तक नगर निगम आने वले दिनों में सौ फीट चौड़ी सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है और इसके लिए कल से नपती और निशान लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। सबसे ज्यादा बाधाएं वर्षों पुराने क्षेत्र कंडीलपुरा में है। इस सडक़ पर एक छोटा पुल भी है, जिसे तोडक़र सौ फीट चौड़ा बनाया जाएगा। इस पूरे सडक़ निर्माण पर 10 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी और यह सडक़ सुभाष मार्ग की 100 फीट चौड़ी सडक़ से मिलेगी।

मास्टर प्लान की सडक़ों के लिए नगर निगम ने पिछले सप्ताह ही किला मैदान लक्ष्मीबाई प्रतिमा से लेकर जिंसी चौराहे तक 80 फीट चौड़ी सडक़ के लिए नपती और निशान लगाने की कार्रवाई की। वहां भी 100 से ज्यादा मकान, दुकानों की बाधाएं चिन्हित की गई है। इस सडक़ में भी एक पुल है, जिसे तोडक़र नया बनाया जाएगा। 23 सडक़ों के काम शुरू कराने के लिए पिछले दिनों ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और अब सडक़ों की नपती और निशान लगाने के काम शुरू किए गए हैं, ताकि बाधाएं चिन्हित कर रहवासियों को बाधाएं हटाने का समय दिया जा सके।

अब नगर निगम की टीमों द्वारा इन्दौर वायर फैक्ट्री चौराहे से कंडीलपुरा होते हुए सुभाष स्कूल तक 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने के लिए नपती का काम शुरू किया गया है। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक 12 करोड़ की लागत से यह सडक़ बनाई जाएगी और इसके भी बीच में एक पुल है, जो 100 फीट चौड़ाई के मान से नया बनाया जाएगा, ताकि यातायात की दिक्कत भविष्य मेे नहीं आए। प्रारंभिक तौर पर सर्वे और निशान लगाने की कार्रवाई में कंडीलपुरा क्षेत्र में सर्वाधिक बाधाएं हैं और इनमें कई वर्षों मकान, दुकान शामिल है। यह सडक़ सुभाष मार्ग की 100 फीट चौड़ाई की प्रस्तावित सडक़ से जाकर मिलेगी और अब तक उक्त मार्ग की कई गलियों में यातायात जाम होता रहता है, जिससे वाहन चालकों को निजात मिलेगी। हालांकि अभी सुभाष मार्ग सडक़ का निर्माण कार्य ही झमेले में पड़ा है, क्योंकि निगम ने पहले चरण में सडक़ 80 फीट चौड़ी बनाने की बात कहते हुए रहवासियों से बाधाएं हटाने को कहा था, मगर उसके बावजूद पूरे मार्ग पर कहीं भी लोगों ने बाधाएं नहीं हटाईं। मास्टर प्लान की एक सडक़ दवा बाजार से लेकर छावनी तक के ही यही हाल है, वहां भी सडक़ 60 फीट करने के बावजूद लोगों ने बाधाएं नहीं हटाईं।

Share:

  • कार से 60 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

    Sun Jun 22 , 2025
    क्राइम ब्रांच की सूचना पर दो थानों में भी तस्कर पकड़ाए इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 60 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त की है। दोनों मैजिक चालक हैं। उनके पास से एक बलेनो कार भी जब्त की गई है। डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved