img-fluid

कार से 60 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

June 22, 2025

  • क्राइम ब्रांच की सूचना पर दो थानों में भी तस्कर पकड़ाए

इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 60 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त की है। दोनों मैजिक चालक हैं। उनके पास से एक बलेनो कार भी जब्त की गई है।

डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बलेनो कार में दो लोग एमडी ड्रग्स की डिलिवरी देने घूम रहे हैं। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार को राजकुमार सब्जी मंडी के पास रोका तो वे भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। इसमें सवार इमरान पिता भय्यू पठान और आरिफ उर्फ उज्जैनी पिता अब्दुल हामिद को गिरफ्तार किया है। दोनों खजराना के निवासी है और मैजिक चालक है।

ये खुद भी नशे के आदी हैं। किसी अन्य की बलेनो कार लेकर यह राजस्थान से ड्रग्स लेकर आए थे। अब पुलिस उसकी भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 57 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच की सूचना पर मल्हारगंज और सदरबाजार पुलिस ने भी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13-13 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त हुई है। ये भी राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में बेचते थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने कार और दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। मोबाइल से पुलिस प्रमुख तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार देने की पाकिस्तान द्वारा सिफारिश करने पर भड़के ओवैशी, जानें क्या बोला...

    Sun Jun 22 , 2025
    हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ईरान (Iran) के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमलों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उन्हें नोबल शांति पुरस्कार ( Nobel Peace Prize) देने की सिफारिश करने वाले पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने इस्राइलल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved