इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 60 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त की है। दोनों मैजिक चालक हैं। उनके पास से एक बलेनो कार भी जब्त की गई है।
डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बलेनो कार में दो लोग एमडी ड्रग्स की डिलिवरी देने घूम रहे हैं। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार को राजकुमार सब्जी मंडी के पास रोका तो वे भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। इसमें सवार इमरान पिता भय्यू पठान और आरिफ उर्फ उज्जैनी पिता अब्दुल हामिद को गिरफ्तार किया है। दोनों खजराना के निवासी है और मैजिक चालक है।
ये खुद भी नशे के आदी हैं। किसी अन्य की बलेनो कार लेकर यह राजस्थान से ड्रग्स लेकर आए थे। अब पुलिस उसकी भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 57 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच की सूचना पर मल्हारगंज और सदरबाजार पुलिस ने भी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13-13 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त हुई है। ये भी राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में बेचते थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने कार और दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। मोबाइल से पुलिस प्रमुख तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved