मनोरंजन राजनीति

कंगना रनौत निभाएंगी पहली महिला PM इंदिरा गांधी का किरदार

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही बड़े पर्दे पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Female Prime Minister Indira Gandhi) के किरदार में नजर आयेंगी। हालांकि राजनीतिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म का टायटल क्या होगा यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। लेकिन कंगना इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभायेंगी। वहीं मेकर्स ने आज से इस फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसका एक छोटा सा वीडियो कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा-‘फिल्म इमरजेंसी के लिए बॉडी स्कैन, मैडम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की स्किन में उतरने का समय।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)




उल्लेखनीय है, कंगना रनौत ने अपनी इस फिल्म की घोषणा इसी साल जनवरी में की थी। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि-‘ यह फिल्म इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक भव्य फिल्म है। इस राजनीतिक ड्रामा से हमारी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामजिक -राजनीति परिदृश्य को समझने में मदद मिलेगी। कई नामी-गिरामी कलाकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे और बेशक भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता के किरदार को निभाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। कंगना ने यह भी कहा कि फिल्म एक किताब पर आधारित है, हालांकि यह कौन सी किताब है इसका उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया। इस बयान में आगे कहा गया है कि-‘कंगना फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक होंगे। वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे। फिल्म का निर्देशन कंगना के साथ रिवॉल्वर रानी बनाने वाले साई कबीर कर रहे हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले भी साई कबीर का ही होगा। यह पीरियड फ़िल्म बड़े स्केल पर बनायी जाएगी, जिसमें तमाम अहम कलाकार संजय गांधी, राजीव गांधी, मोरार जी देसाई और लाल बहादुर शास्त्री के किरदार निभाते दिखेंगे! ‘

कंगना रनौत इस फिल्म के अलावा तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’, ‘सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’, रजनीश घई निर्देशित एक्शन -थ्रिलर फिल्म’धाकड़’ में भी नजर आयेंगी।

Share:

Next Post

Covid की तीसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री आवास भी उपयोग मे लिया जा सकेगा

Fri Jun 25 , 2021
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि वह अपने आधिकारिक आवास को कोविड-19 (COVID-19) की तीसरी लहर की आशंका के चलते कोविड मरीजों के उपचार के लिए तैयार करवा रहे हैं. ऋषिकेश-हल्द्वानी में 500-500 बेड के अस्पताल रावत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘तीसरी लहर (third wave) के लिए […]