क्राइम

कंजरों के डेरे पर छापा, 400 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त 

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सूचना पर शनिवार को पिछोर वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त पिछोर में ग्राम मायापुर कंजरों के डेरे पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। 2 आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


आबकारी विभाग की टीम ने छापे के दौरान कुल 400 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई एवं इसके अलावा लगभग 2500 किग्रा गुड़ लहान एवं सीमेंट की 02 बड़ी टंकियों में 2000 किलो गुड़ लहान और मदिरा बनाने की 2 भट्टियां और अन्य सामान मौके पर नष्ट किया गया। उक्त समान की कुल  कीमत लगभग 03 लाख रु आंकी गयी। कार्यवाही में तीर्थराज भारद्वाज, सुश्री सोनाली त्रिवेदी, नीरज त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्य आरक्षक और आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी द्वारा लगातार  की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Share:

Next Post

अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के आखिरी शेड्यूल को पूरा करने पहुंचीं भुज 

Sat Jan 16 , 2021
अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ लंबे समय से चर्चा में है। तापसी पन्नू की यह फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी पन्नू गुजराती एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए तापसी पिछले कुछ समय से लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं और जमकर पसीना बहा रही […]