बड़ी खबर

अमित शाह के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की चुनाव आयोग से मांग की कर्नाटक कांग्रेस ने


बेंगलुरु । कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) ने गुरुवार को चुनाव आयोग (Election Commission) से केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह के चुनाव प्रचार करने पर (Amit Shah’s Election Campaign) रोक लगाने की (To Ban) मांग की (Demanded) । राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले है।


केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा, अमित शाह ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में सांप्रदायिक दंगे और हिंसा होगी। मतदाताओं को डराने की कोशिश की गई है कि वे कांग्रेस पार्टी को वोट न दें। उन्होंने कहा, क्या देश के सर्वोच्च पद पर आसीन अमित शाह के लिए राज्य के लोगों को धमकाना संभव है? यह किस तरह का लोकतंत्र है? हमने उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है।

शिवकुमार ने कहा, यह बहुत बड़ी साजिश है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। छोटी-छोटी बातें पोस्ट करने पर आम लोगों को गिरफ्तार किया गया। नेताओं के खिलाफ ‘पेसीएम’ के पोस्टर चिपकाने के मामले दर्ज किए गए। कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह, भाजपा नेताओं और भगवा पार्टी की रैली के आयोजकों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने, विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Share:

Next Post

Indore Budget: इंदौर के राजवाड़ा पर बनेगा अहिल्या लोक, लोगों पर कोई नया कर नहीं

Thu Apr 27 , 2023
इंदौर। आज इंदौर नगर निगम का बजट (Budget of Indore Municipal Corporation) पेश हुआ। बजट में कई बड़े ऐलान किया गया है। सरकार ने लालबाग पैलेस परिसर (Lalbagh Palace Complex) में तीन एकड़ जमीन अहिल्या स्मारक (Ahilya Memorial) के लिए दी है। उधर नगर निगम भी अहिल्या लोक बनाएगा। राजवाड़ा (Rajwada) और आसपास के क्षेत्र […]