बड़ी खबर

एक रियल एस्टेट एजेंट को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया बीजेपी विधायक की हत्या की साजिश में


बेंगलुरु । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बीजेपी विधायक (BJP MLA) एसआर विश्वनाथ (SR Vishwanath) की हत्या की साजिश में (In Conspiracy to Kill) एक रियल एस्टेट एजेंट (A Real Estate Agent) को गिरफ्तार किया (Arrested) और एक कांग्रेसी नेता (A Congress Leader) की तलाश शुरू कर दी है (Started Looking) । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अदालत के आदेश पर मामले की फिर से जांच की गई और पुलिस ने आरोपी को फिर से गिरफ्तार किया, जिसे दूसरी अदालत द्वारा मामले को खारिज किए जाने के बाद रिहा कर दिया गया था।


गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अत्तूर निवासी देवराज उर्फ कुल्ला देवराज के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि मामले के एक अन्य आरोपी कांग्रेस नेता एम. गोपालकृष्ण लापता हैं। भाजपा विधायक विश्वनाथ ने एसीजेएम कोर्ट के समक्ष एक निजी याचिका दायर की और कोर्ट के निर्देश के अनुसार राजनुकुंटे पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस के मुताबिक, बीजेपी विधायक की हत्या की साजिश रचने के आरोप 2021 में सामने आए थे। पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी और जांच शुरू की गई थी।

आरोपी कांग्रेस नेता गोपालकृष्ण ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और मामले को रद्द करवा दिया था। हालांकि, विश्वनाथ ने आदेश के खिलाफ अपील की और अदालत ने फिर से जांच का आदेश दिया। पुलिस ने नए सिरे से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विधायक विश्वनाथ ने कहा था कि उन्होंने 2021 में अपने गृह कार्यालय को एक सीलबंद पोस्ट दी थी जिसमें एक पेन ड्राइव थी। ड्राइव में आरोपी व्यक्तियों के बीच उनकी हत्या पर चर्चा के फुटेज थे। उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने के लिए उपद्रवियों का इस्तेमाल करने के बारे में चर्चा की। भाजपा विधायक विश्वनाथ ने कहा है कि जब वह बेंगलुरु में येलहंका विधानसभा सीट से जीत रहे थे, तो कांग्रेस नेता गोपालकृष्ण, जो कि निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी थे, चाहते थे कि उनकी हत्या कर दी जाए।

Share:

Next Post

अडानी मीडिया नेटवर्क्स की एनडीटीवी में कुल हिस्सेदारी 37% हो गई

Tue Dec 6 , 2022
नई दिल्ली । अडानी मीडिया नेटवर्क्स (Adani Media Networks) की एनडीटीवी में (In NDTV) कुल हिस्सेदारी (Total Stake) 37% हो गई है (Rises to 37%) । अडानी मीडिया नेटवर्क्स ने एनडीटीवी के ओपन ऑफर में 8% अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल कर ली है । बता दें कि शुरू में अडानी मीडिया नेटवर्क्स ने एनडीटीवी में 29% […]