बड़ी खबर राजनीति

आज की बैठक में कांग्रेस का रुख तय करेगा कश्मीर मामलों का समूह

नई दिल्‍ली। कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर मामलों के कोर समूह (GRACE’s J&K Affairs Core Group) की आज बैठक करेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई इस केंद्रशासित प्रदेश (Union Territory) के राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर पार्टी का रुख तय किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस (former prime minister manmohan singh video conference) के जरिए जम्मू-कश्मीर की सियासी हलचल पर कांग्रेस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं इस बैठक में गुलाम नबी आजाद, करण सिंह, पी चिदंबरम और जम्मू-कश्मीर में पार्टी के प्रमुख गुलाम अहमद मीर हिस्सा लेंगे।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 24 जून को जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस ने अब तक यह तय नहीं किया है कि वह इस बैठक में शामिल होगी या नहीं, हालांकि इस बैठक से पहले उसने यह कहा है कि केंद्र को संविधान और लोकतंत्र के हित में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए।



वहीं सर्वदलीय बैठक को लेकर जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित मुख्यधारा के सभी क्षेत्रीय दलों के भीतर गत दिवस लगातार दूसरे दिन गहन राजनीतिक विचार-विमर्श जारी रहा।
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद मुख्यधारा के छह दलों ने पीएजीडी का गठन किया था। प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर चर्चा करने के लिए पीएजीडी के नेता आज नेकां के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक करेंगे।

Share:

Next Post

ऑटो ड्राइवर के बेटे ने पूरा किया परिवार का सपना, बना IAF फ्लाइंग ऑफिसर

Tue Jun 22 , 2021
इंसान को सपने जरूर देखने चाहिए, और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत उससे भी ज्यादा करनी चाहिए। ऐसी बहुत सी मिसालें देखने को मिलती है जिसमें लोग आर्थिक दिक्कतें होने के बाद भी शिखर तक पहुंचते हैं। कुछ ऐसा ही एक आटो ड्राइवर (auto driver) के बेटे ने साबित करके दिखा दिया है। गोपीनाध […]