देश मध्‍यप्रदेश

‘कैटरीना पुरानी हो गई, हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकनी रोड बनाएंगे’ – BJP विधायक

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह के जबेरा से भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिह लोधी विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. उन्होंने अपने इलाके की सड़क की तुलना अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ सांसद और अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ-साथ कैटरीना कैफ के गालों से भी कर दी है. उनका विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने धर्मेंद्र सिंह लोधी के इस बयान को मुद्दा बना दिया है. कांग्रेस ने इसे महिलाओं का अपमान बताकर लोधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

क्या कहा था धर्मेंद्र सिंह लोधी ने?
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है. विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी विकास यात्रा के तहत क्षेत्रों में दौरे पर दौरे कर रहे हैं. उनके साथ अफसरों की टीम भी होती है. इसी दौरान अपने क्षेत्र के एक गांव में उन्होंने लोगों से पूछा कि उनके इलाके में सड़कों की स्थिति क्या है? साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है, इसी के आगे उन्होंने कहा – अब सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी.


इसी बीच उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि हेमा मालिनी तो पुरानी हो गई है, किसी नई हीरोइन का नाम बताओ, तो लोगों ने केटरीना कैफ का नाम लिया लेकिन तब लोधी ने कहा कि कैटरीना भी पुरानी हो गई है, कोई नई हीरोइन बताओ. इसी के साथ उन्होंने अपने साथ चल रहे सड़क विभाग के इंजीनियर से कहा कि सड़क निर्माण आखिर कब तक शुरू होगा?

कांग्रेस पार्टी ने मांगा इस्तीफा
भाजपा विधायक के इसी विवादित बयान का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने इसे नारी का अपमान करार दिया है. कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ सांसद का अपमान करने वाले लोधी से इस्तीफे की मांग की है. जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष और आदिवासी नेता रजनी ठाकुर ने बयान जारी कर कहा है कि एक प्रख्यात अभिनेत्री और सांसद का अपमान हुआ है, ऐसे में सूबे में चल रही महिला हितेषी योजनाओं का कोई मतलब नहीं रह जाता. मुख्यमंत्री को ऐसे विधायकों से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए.

Share:

Next Post

टाटा ने पकड़ ली लोगों की ‘नब्ज’, ऐसे दूर कर दी CNG कार चलाने वालों की मुश्किलें

Fri Aug 4 , 2023
नई दिल्ली: पेट्रोल के आसमान छूते दाम और पेट्रोल की तुलना में CNG गाड़ियों से बेहतर माइलेज मिलने की वजह से ग्राहक सीएनजी कारों की तरफ रुख कर लेते हैं. लेकिन मुसीबत तो तब खड़ी होती है जब नई CNG Car लेने से पहले ही ज़हन में सवाल घूमने लगते हैं कि कार तो सीएनजी […]