मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC 16-) को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, शो के आने वाला एपिसोड काफी खास और पारिवारिक होने वाला है क्योंकि सेट पर बिग बी के लाडले अभिषेक बच्चन गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं। अभिनेता अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक का प्रचार करते नजर आएंगे, लेकिन प्रोमो की रिलीज के बाद ऐसा लग रहा है कि अभिनेता अपने फैसले पर पछता रहे हैं।
अभिषेक को सेट पर बुलाकर पछताए बिग बी?
उनका कहना है कि अमिताभ अपने परिवार के साथ घर पर खाना खाते समय भी “7 करोड़” चिल्लाने से खुद को रोक नहीं पाते। अमिताभ खुश होते हैं और कहते हैं, “गलती कर दी इनको यहां बुला के।” प्रोमो में अभिषेक की आई वांट टू टॉक के निर्देशक शूजित सरकार को स्टूडियो दर्शकों के बीच हंसते हुए देखा जा सकता है।
बिग बी के साथ पहले भी काम कर चुके हैं निर्देशक
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में शूजित पहली बार अभिषेक के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ चार बार काम किया है – उनकी अभी तक रिलीज हुई पहली फिल्म शूबाइट, पीकू, अनिरुद्ध रॉय चौधरी की कोर्टरूम ड्रामा पिंक, जिसमें शूजित क्रिएटिव प्रोड्यूसर थे, और सबसे हाल ही में, गुलाबो सिताबो है।
इस दिन प्रसारित होगा एपिसोड
बता दें कि आई वांट टू टॉक में जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं। राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित, यह जीवन-कथा पर आधारित ड्रामा 22 नवंबर को स्क्रीन पर आने वाला है, उसी दिन अभिषेक के साथ केबीसी का विशेष एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved