जीवनशैली टेक्‍नोलॉजी

बारिश में अपना कीमती मोबाइल रखें सुरक्षित, ये मोबाइल कवर देंगे पूरी सुरक्षा

इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल रेन कवर के बारे में बता रहे हैं। इन कवर के ऊपर से आप मोबाइल को ऑपरेट भी कर सकते हैं।

नई दिल्ली। आजकल बारिश का मौसम करीब आ रहा है और ऐसे में मोबाइलों को सुरक्षित रखना काफी जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर यहां पर हम आपके लिए वाटर प्रूफ प्लास्टिक कवर लेकर आए हैं जो आपके मोबाइल को भारी से भारी बारिश में भी भीगने और खराब होने से बचा सकते हैं। इन cover for mobile के इस्तेमाल से आपका मोबाइल डस्त और दूसरी गंदगी से भी बचा रहेगा।

ये मल्टी कलर ऑप्शन में उपलब्ध बेहतरीन Waterproof Plastic Mobile कवर है। इसे खरीदने पर आपको दूसरा कोई भी कलर भी मिल सकता है। इस मोबाइल कवर के अंदर से ही फोन के कैमरा को भी ऑन कर सकते हैं। यह लगभग हर तरह के स्मार्टफोन के साथ फिट हो जाता है। अपने फोन को इस कवर के अंदर रखकर भी आप फोन पर कॉल रिसीव कर सकते हैं और मैसेज का भी रिप्लाई कर सकते हैं।ये पॉली विनाइल क्लोराइड से बना हुआ यह एक शानदार मोबाइल पॉउच है।


यह वायरस प्रोटक्शन के साथ आने वाले रेन कवर मोबाइल पाउच है। इसे आप आईफोन के साथ ही दूसरे एंड्रॉयड मोबाइल को कवर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 100 फीट पानी के अंदर भी आपके मोबाइल को खराब नहीं होने देगा। इसे आप अंडर वाटर फोटो के करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 7 इंच के साइज वाली टेबलेट को कवर करने वाला वॉटरप्रूफ Sealed Mobile Pouch है। यह बारिश के अलावा नदी या तालाब में भी गिर जाने पर आपके मोबाइल को सुरक्षित रखेगा। इसकी खास बात यह है कि आप इस कवर को लगाकर भी आप अपना मोबाइल फोन ऑपरेट कर सकते हैं। इस ट्रांसपेरेंट कवर में आप मोबाइल को पूरी तरह से यूज कर सकते हैं। 

7 इंच तक का स्मार्टफोन रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप वॉटरप्रूफ ड्राय बैग की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें पैसा और क्रेडिट कार्ड भी रखा जा सकता है। सामान और मोबाइल की सुरक्षा के लिए इसमें स्नैप लॉक फंक्शन दिया गया है। इस कैरी बैग को अंडर वाटर फोटो खींचने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आजकल सब के घर में एक से ज्यादा मोबाइल है और हर मोबाइल के लिए एक कवर जरूरी होता है, इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपको इन बेहतरीन 3 मोबाइल पाउच के बारे में बताने जा रहे हैं। इनके इस्तेमाल से आप भारी बारिश में भी मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं। इन्हें बनाने के लिए पूरी तरह से प्लास्टिक वाले वाटरप्रूफ मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इन कवर के ऊपर से ही आप मोबाइल को ऑपरेट कर सकते हैं।

तो बिना किसी देरी के आप इन शानदार मोबाइल कवर को आसानी से Amazon से खरीद सकते हैं, Amazon आपको इन कवर पर दे रहा है शानदार डिस्कॉउंट ऑफर जिसके चलते कम कीमत पर ये कवर आपको मिल सकेंगे। 

Share:

Next Post

जानिए कब है जगन्नाथ रथ यात्रा, चातुर्मास और सावन का प्रारंभ ? देखें जुलाई के व्रत और त्‍यौहार

Tue Jun 28 , 2022
नई दिल्‍ली । अंग्रेजी कैलेंडर का सातवां माह जुलाई (july) अब कुछ ही दिनों में प्रारंभ होने वाला है. धार्मिक दृष्टि से जुलाई माह बहुत की महत्वपूर्ण है. इसमें विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) और भगवान शिव (Lord Shiva) का सबसे प्रिय माह सावन (Sawan Month) का प्रारंभ होगा. जुलाई में ही […]