बड़ी खबर

10 समन के बाद अरेस्‍ट हुए केजरीवाल, पूछताछ के बाद ED की कार्रवाई; कब-कब एजेंसी ने बुलाया

नई दिल्‍ली (New Delhi)। मुख्यमंत्री (Chief Minister)अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)की गिरफ्तारी (arrest)ईडी के नौ समन के बाद हुई। सबसे पहले उन्हें तीन नवंबर 2023 को जारी किया गया था। इसके बाद लगातार ईडी ने उन्हें समन जारी(summons issued) किए। मुख्यमंत्री किसी जांच(Chief Minister any investigation) में शामिल नहीं हुई। उन्हें नौवा समन जारी कर 21 मार्च को बुलाया गया था। इस मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची।


आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार ईडी के निशाने पर रहे। उन्हें तीन नवंबर को समन जारी कर जांच के लिए बुलाया। आप नेताओं को पहले से आशंका थी कि जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके चलते मुख्यमंत्री लगातार समन के बाद ईडी की जांच में शामिल नहीं हुए। आप नेता लगातार आरोप लगाते रहे कि भाजपा ईडी के सहारे मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर सकती है। आप इसे लेकर आरोप लगाती रही।

ईडी इस मामले में कोर्ट पहुंची। बजट और दिल्ली विधानसभा सत्र के चलते जांच में शामिल नहीं होने की बात कही गई। ईडी ने नौवां समन जारी कर 21 मार्च को उन्हें बुलाया था। इस मामले में हाई कोर्ट में आप नेता राहत के लिए पहुंचे, लेकिन उच्च न्यायालय ने इस मामले में अंतरिम राहत से इंकार कर दिया। इसके बाद ईडी अफसरों की टीम 10वें समन के साथ शाम को उनके घर पहुंची। ईडी के संयुक्त निदेशक की अगुआई में टीम ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान घर की तलाशी भी ली गई। बाद में मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कब-कब भेजा समन

पहला 02 नवंबर, 2023
दूसरा 18 दिसंबर, 2023
तीसरा 03 जनवरी, 2024
चौथा 18 जनवरी, 2024
पांचवां 02 फरवरी, 2024
छठा 19 फरवरी, 2024
सातवां 26 फरवरी, 2024
आठवां 04 मार्च, 2024
नौवां 17 मार्च 2024

अब तक ईडी की रडार पर 17 राजनेता

ईडी की जांच के दायरे में सीएम केजरीवाल समेत देशभर के 17 मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री हैं। दर्जनभर पूर्व मंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ भी ईडी अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ी मुसीबत में फंसने जा रहे हैं सीएम केजरीवाल?

Share:

Next Post

ममता बनर्जी को 542 तो स्टालिन को 503 करोड़ रुपये, 'लॉटरी किंग' ने 2 दलों पर जमकर बहाया धन

Fri Mar 22 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)ने गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के साथ इलेक्टोरल बॉन्ड(electoral bond) से जुड़ा साझा (shared)किया है। ताजा डेटा सेट में यूनिक कोड भी शामिल है। इस जानकारी के सामने आते ही साफ हो गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड […]