देश राजनीति

केजरीवाल सरकार का काम केवल झूठी वाहवाही लूटना : गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिल्ली के राशन कार्ड होल्डरों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, लेकिन केजरीवाल सरकार इसे अपनी योजना बता रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार का एक ही काम है, झूठे प्रचार करना और फिर झूठी वाहवाही लूटना।

प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने एक बयान में कहा कि 303 करोड़ रुपये प्रतिमाह खर्च कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिल्ली में 72 लाख कार्ड होल्डर्स को प्रत्येक माह 4 किलो गेंहू, 1 किलो चावल, 1 किलो चना व दाल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4 किलो गेंहू व 1 किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है। वहीं कोरोना काल में दिल्ली वालों को भाग्य भरोसे छोड़ने वाली केजरीवाल सरकार इस योजना को भी अपना बताकर प्रचार कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि सरकार बताए कि लॉकडाउन से अब तक कितने गरीब लोगों को मुफ्त राशन दिया। केंद्र की ओर से जो राशन दिल्ली सरकार को दिया गया वह भी समय पर जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान केजरीवाल सरकार बड़े-बड़े दावे और सिर्फ राजनीति करती रही। यही वजह रही कि मई व जून में दिल्ली में कोरोना के केस चरम पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार बस दूसरों के क्रेडिट हड़पने का काम कर रही है। हर कोई जानता है कि 14 जून के बाद से जब से गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कमान संभाली तभी से कोरोना नियंत्रण में आना शुरू हो गया था। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुरारी बापू की रामकथा में अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र हुये 16 करोड़ रुपये

Sun Aug 2 , 2020
भावनगर/अहमदाबाद । देश के मशहूर श्रीराम कथावाचक मुरारी बापू ने अपनी ऑनलाइन कथा के दौरान आने वाले धन से अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी, किन्तु यहां तलगाजर्दा में चल रही रामकथा में अब तक16 करोड़ रुपये एकत्र हो चुके हैं। यहां रविवार को […]