देश राजनीति

केजरीवाल का गठबंधन ‘इंडिया’ से किनारा, कांग्रेस को जमकर कोसा

रायपुर (Raipur)।आगामी लोकसभा चुनाव (upcoming lok sabha elections) को लेकर इंडिया गठबंधन बनाया जरूर गया है, लेकिन जमीन पर अभी तक कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है। अब तो इसके ऊपर हर दल कांग्रेस को ही आड़े हाथों लेने का काम कर रहा है। एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बीजेपी जैसी पार्टी ही बता दिया है तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कांग्रेस पर देश लूटने का आरोप लगा दिया है।

बता दें कि 28 दलों के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को कोसने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को खूब भला-बुरा कह रहे हैं। इसको लेकर अब कांग्रेस के भीतर आवाज उठने लगी है। आप को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल करने का विरोध कर चुके दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता संदीप दीक्षित ने फिर से उनकी वफादारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि पार्टी अपना सम्मान छोड़कर उनके साथ खड़ी है।



दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को छत्तीसगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो करते हुए भाजपा और कांग्रेस को एक साथ लपेटा। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में भी पहले दो पार्टियां थीं। दोनों पार्टियों ने गदर मचा रखा था। दोनों पार्टियों में सेटिंग थी 5 साल तुम लूटो 5 साल हम लूटेंगे। जनता दुखी थी, लेकिन विकल्प नहीं था। एक बार इससे नाराज होते थे तो एक बार दूसरे को वोट देते थे। फिर ऊपर वाले ने चमत्कार किया। एक नई पार्टी आई, आम आदमी पार्टी। ईमानदार पार्टी, कट्टर देशभक्तों की पार्टी। एक बार दिल्ली की जनता ने तय कर लिया कि इन दोनों पार्टियों को हराओ और आम आदमी पार्टी को वोट दो।’

केजरीवाल के भाषण को शेयर करते हुए संदीप दीक्षित ने अपनी पार्टी को आत्मसम्मान की याद दिलाई। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मेरी कांग्रेस को अब तो कुछ अहसास होगा इस दोगले की वफादारी का। आत्म सम्मान से बड़ी कोई चीज नहीं, और अपने सम्मान को छोड़ हम इस के साथ खड़े हो रहे हैं।’ संदीप दीक्षित इससे पहले भी कई बार अपनी पार्टी को सलाह दे चुके हैं कि केजरीवाल और उनकी पार्टी से गठबंधन ना किया जाए। उन्होंने सोनिया गांधी और राजीव गांधी को लेकर केजरीवाल की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए उनका विरोध किया था।

Share:

Next Post

PM नेतन्याहू का अल्टीमेटम, बंधकों की रिहाई तक सीजफायर का सवाल ही नहीं

Mon Nov 6 , 2023
गाजा (Gaza)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में अस्थायी संघर्ष-विराम (temporary ceasefire) से इनकार करते हुए शुक्रवार को कहा कि जब तक हमास क्षेत्र में बंधक बनाए गए लोगों को आजाद नहीं करता, तब तक इजराइल वहां आक्रामक सैन्य कार्रवाई के साथ आगे बढ़ता रहेगा. नेतन्याहू […]