• img-fluid

    केजरीवाल ने साधा BJP पर निशाना, डबल इंजन की सरकार को बताया छलावा

  • November 12, 2024

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिलक नगर में आयोजित जिला सम्मेलन में पार्टी के ज़िला स्तर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वाले पूरे देश में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार लाओ।

    उन्होंने डबल इंजन के चक्कर में मत पड़ना, ये एक छलावा है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई जगह इनकी डबल इंजन की सरकार (Double engine government) है लेकिन दिल्ली की तरह बीजेपी शासित राज्यों में कहीं भी मुफ़्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ़्त शिक्षा और मुफ्त इलाज नहीं मिलता है।


    उन्होंने कही, BJP वाले कोशिश कर रहे हैं कि साम दाम दंड भेद कुछ भी करके दिल्ली के काम बंद करवाओ। मुझे गालियां देते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है, अब मजबूरी में इन्हें हमारी भाषा बोलनी पड़ रही है। अब अमित शाह जी जा-जाकर बोलते हैं 200 यूनिट फ्री बिजली दूंगा। पहले यह अपना संकल्प पत्र जारी करते थे। मैंने कहना शुरू कर दिया कि हम गारंटी दे रहे हैं तो मोदी जी भी कहते हैं कि मोदी गारंटी दे रहे हैं। ऐसे में इनके लिए आम आदमी पार्टी को खत्म करना जरूरी है।

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे, मेरी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं है। मैं परिवारवाद नहीं करता। मेरा कोई रिश्तेदार राजनीति में नहीं है। जिसे भी टिकट देंगे सोच समझकर टिकट देंगे, आपके सामने सिर्फ़ केजरीवाल होगा, 70 की 70 सीट पर केजरीवाल ही चुनाव लड़ेगा।

    Share:

    'भूल भुलैया 3' हुई 200 करोड़ के पार, अजय देवगन की मूवी को पछाड़ने में रह गई थोड़ी दूरी

    Tue Nov 12 , 2024
    मुंबई । इस दिवाली एक नहीं बल्कि दो धमाकेदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दस्तक दी। एक तरफ जहां अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiya 3) रिलीज हुई। वहीं, दूसरी तरफ रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) 1 नवंबर को रिलीज हुई। रिलीज के साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved