विदेश

खालिस्‍तानियों ने एक बार फिर अमेरिका में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया, दीवारों पर लिखें देश विरोधी नारे

नई दिल्‍ली (New Dehli) । खालिस्तानियों (Khalistanis)ने अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर (hindu temple)को निशाना बनाया है. वारदात कैलिफोर्निया (California)के नेवार्क में हुई है. घटना की तस्वीरें अमेरिका के हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कैलिफोर्निया के नेवार्क में खालिस्तानियों ने स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था को निशाना बनाया है.

अमेरिका में एक बार फिर खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. इस बार खालिस्तानियों ने घटना को कैलिफोर्निया के नेवार्क में अंजाम दिया है. इस घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए अमेरिका के हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि खालिस्तानियों ने कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था को निशाना बनाया है.


संस्था ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे हैं. इस बात की जानकारी नेवार्क पुलिस के साथ-साथ सिविल राइट्स अफसरों को दे दी गई है. मामले की जांच की जाएगी. हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन का कहना है कि वह इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि इस घटना की जांच पुलिस इसे हेट क्राइम मानकर करे.

कनाडा में हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि इस तरह की घटनाएं अमेरिका के साथ-साथ कनाडा में भी कई बार हो चुकी हैं. हाल ही में कनाडा में खालिस्तान चरमपंथियों ने आधी रात को सरे (Surrey) शहर में स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर जनमत संग्रह के पोस्टर चिपका दिए थे.

सीसीटीवी में कैद हो गई थी घटना

आरोपियों की यह हरकत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी, जिसमें नजर आया था कि दो लोग मंदिर में आए. दोनों ने मुंह छिपा रखा था. नीली पगड़ी पहने शख्स ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी जनमत संग्रह के पोस्टर लगाए थे. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे.

निज्जर की हत्या के बाद दिया था अंजाम

जिस खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर मंदिर के बाहर लगाए गए थे उसकी इसी साल 18 जून को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसे भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था. वह कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ था. वह पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था. इससे पहले साल 2022 में पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था

Share:

Next Post

NIA का खुलासा: पुंछ हमले में आतंकियों ने दागी थी स्टील की गोलियां

Sat Dec 23 , 2023
जम्मू (Jammu)। पुंछ जिले (Poonch district) के सावनी इलाके में दो सैन्य वाहनों पर आतंकी हमले (Terrorist attack on two military vehicles) के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम (National Investigation Agency (NIA) team) व सेना की 16वीं कोर के कमांडर (Army 16th Corps Commander) ने शुक्रवार को मौके का दौरा घटना की जांच […]