इंदौर न्यूज़ (Indore News) जिले की खबरें बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

खरगोन सांसद के उकसाने वाले बोल: ‘रामनवमी के जुलूस पर पत्थर बरसाए, हम भी तैयार रहें’

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सांसद गजेंद्र पटेल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सांसद गजेंद्र पटेल भड़काने वाले अंदाज में चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। सांसद ने वीडियो में कहा कि ‘रामभक्तों के जुलूस पर फूल बरसने चाहिए थे, पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके’।


वीडियो देखें…

बताया जा रहा है कि गजेंद्र पटेल का यह वीडियो कसरावद का है, कसरावद में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित हुई थी। इसी में सांसद ने भाग लिया। जहां उन्होंने कहा कि ‘भगवान राम जी के जन्मोत्सव पर हजारों रामभक्तों के जुलूस पर जहां फूल बरसने थे, वहां पत्थर फेंके हैं। यह ध्यान रखना कि बाबा का आशीर्वाद है और यहां कसरावद के नौजवान बैठे हैं। एक संकल्प पारित करना… खरगोन की हमारी मां-बहनों का दर्द सुनना… भाइयों का दर्द आंखों में झलकते हुए देखना। यह गांठ बांध लेना कि यह मां भारती का देश है। हम धर्म के आधार पर जीते हैं। आपने पत्थर बरसाए हैं तो हम भी संत-सनातन धर्म के लोग हैं, हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना आता है। ‘आप लोग पूरी ताकत से खड़े हो जाए, अगर कोई बुरी नजर डालेगा तो यह हिंदू समाज पूरी ताकत से खड़ा रहेगा। संकल्प ले लें कि कोई भी अत्याचारी हम पर पत्थर फेंकेगा तो हम उसकी तैयारी करके रखो। यह शांति का देश है। अशांत करने वालों को पूरी तरह शांत करने के लिए खड़े हैं।’

Share:

Next Post

इस ब्लड ग्रुप वालों को हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा, ये है बड़ी वजह

Tue Apr 26 , 2022
नई दिल्ली: दुनियाभर में हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ने लगा है. हर साल हार्ट की बीमारियों से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हृदय संबंधित बीमारियों के कई कारण होते हैं जिनमें से कुछ कारण हैं- खराब लाइफस्टाइल, तनाव और चिंता. कई बार लोगों को हृदय संबंधित बीमारियों […]