उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन के बगलामुखी धाम में 2 अप्रैल को विराजेंगे खाटू श्याम

  • मंदिर बनकर हुआ तैयार, गुड़ी पड़वा पर प्राण प्रतिष्ठा-4 घोड़ों का रथ रहेगा आकर्षण का केंद्र

उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम में 2 अप्रैल को भर्तृहरि गुफा के महंत रामनाथ महाराज के सान्निध्य में खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राजस्थान से खाटू श्याम भगवान की मार्बल की प्रतिमा उज्जैन लाई जा चुकी है। महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि बगलामुखी धाम में भूमिपूजन के पश्चात से ही खाटू श्याम मंदिर का निर्माण चल रहा था जो पूर्ण हो गया है। मंदिर का शिखर आकर्षक डिजाइन में तैयार किया गया है तो इसके बाहर छत पर 4 घोड़े का रथ भी बनाया गया है जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा।


गुड़ी पड़वा के शुभ मुहूर्त में 2 अप्रैल की सुबह 5 बजे ब्रह्म मुहूर्त में श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमा की वैदिक विधि-विधान से विद्वान पंडितों के आचार्यत्व में पूजा-अनुष्ठान कर प्राण-प्रतिष्ठित की जाएगी। मंदिर में खाटू श्यामजी के अलावा श्री राधा-कृष्ण की प्रतिमा के भी दिव्य दर्शन होंगे। प्राण-प्रतिष्ठा पूजन अनुष्ठान 1 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगा। 2 अप्रैल को मां बगलामुखी धाम का स्थापना दिवस एवं रामनाथ महाराज का जन्मोत्सव भी उनके शिष्यों एवं भक्तों द्वारा समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।

Share:

Next Post

शहर में जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार.. पॉलीथिन का भी नही रुक रहा उपयोग

Thu Mar 31 , 2022
आगर मालवा। सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने के कारण इन दिनों शहर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और यह गंदगी सार्वजनिक रूप से कई बीमारियों को आमंत्रण दे रही है। सफाई व्यवस्था को सुचारू करने में नगरपालिका प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है गन्दगी के चलते शहर में कई […]