खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

खेलो इंडिया यूथ गेम्सः भोपाल में आज से शुरू होंगे रोइंग के मुकाबले

– मप्र के खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा में मिलेगा अभ्यास स्थल का लाभ

भोपाल (Bhopal)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार शामिल हुआ रोइंग वाटर स्पोटर्स खेलों में सबसे रोमांचक और साहसिक (Most Exciting and Adventure in Water Sports Games) खेल है। मप्र में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (Khelo India Youth Games 2022) में आज (मंगलवार) से रोइंग के मुकाबले (compared to rowing) प्रारंभ हो रहे हैं। यह मुकाबले भोपाल के बड़े तालाब में होंगे।

पहली बार खेलो इंडिया में रोइंग को शामिल किया गया है। आज मप्र अकादमी के खिलाड़ी रोइंग प्रतिस्पर्धा में उसी तालाब में मुकाबले के लिए उतरेंगे, जिस पर वे अभ्यास करते हैं। खिलाड़ियों को इसका फायदा मिल सकता है।


अकादमी के मुख्य कोच दलवीर सिंह राठौर ने बताया कि हमारे खिलाडि़यों ने खेलो इंडिया के लिए बहुत मेहनत की है। भोपाल में यह प्रतियोगिता सात से नौ फरवरी तक आयोजित होगी। इसमें मप्र के 20 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

मप्र की टीम
प्रभाकर रजावत, हरिओम ठाकुर, अंकित सेंधव, गोपाल ठाकुर, योगेश ठाकुर, छोटू नाथ, बंटी सेंधव, वेदांश तहेरिया, धीरज वर्मा, अमन सिंह, अरविंद सिंह गुर्जर, मोनिका भदौरिया, संतोष यादव, जिज्ञासा रैगर, पूनम जायसवाल, ज्योति ठाकुर, मुस्कान मरकाम, मुस्कान भदौरिया, नमिता यादव, अनुष्का पटेल, आरती यादव, मनीषा दांगी, राघव शरण, हर्ष तोमर, शुभम यादव, पलक श्रीवास्तव और शिवानी अहिरवार, दलवीर सिंह राठौर टीम के मुख्य कोच, प्रत्युषा जैन कोच और सुषमा राठौर मैनेजर हैं। (एजेंसी)

Share:

Next Post

महाशिवरात्रि पर 15 लाख दीप प्रज्वलित कर शिप्रा तट पर स्थापित किया जाएगा गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

Tue Feb 7 , 2023
उज्जैन (Ujjain)। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम (Shiv Jyoti Offering Program) 18 फरवरी महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर आयोजित किया जायेगा। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर शिप्रा तट पर 15 लाख दीप प्रज्वलित कर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किया जायेगा। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Collector Kumar Purushottam) ने सोमवार को समीक्षा […]