खेल जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खेले गए खो-खो मैच

जबलपुर (Jabalpur)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में दूसरे दिन मंगलवार को बालक और बालिका वर्ग में खो-खो (kho-kho) के चार-चार लीग मैच खेले गये। वहीं, एक फरवरी से तीरंदाजी की प्रतियोगिता (Archery competition) सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी।

 

मंगलवार को रानीताल खेल परिसर में विशाल डोम के नीचे मैट पर खेले गये मैचों में बालक वर्ग के ग्रुप ‘ ए ’ के मुकाबले में महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को एक पारी और 6 अंकों से हराया। महाराष्ट्र ने मैच के दौरान 32 अंक अर्जित किये, वहीं मध्यप्रदेश की टीम 26 अंक ही अर्जित कर सकी। ग्रुप ए के शाम को खेले गये मैच में पश्चिम बंगाल ने 7.20 मिनट शेष रहते तेलंगाना को 4 अंकों से पराजित किया। इस मैच में पश्चिम बंगाल ने 26 और तेलंगाना की टीम ने 22 अंक अर्जित किये। खो-खो के बालक वर्ग के ग्रुप बी के मुकाबले में सुबह दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बीच खेले गये मैच में दिल्ली ने 32 अंक अर्जित कर 12 अंकों से जीत हासिल की। छत्तीसगढ़ ने इस मुकाबले में दोनों पारियों में दिल्ली के दस खिलाड़ियों को आउट कर 20 अंक प्राप्त किये थे। ग्रुप बी में शाम के सत्र में खेले गये दूसरे मैच उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के बीच खेला गया। इस मैच में आंध्रप्रदेश की टीम को उड़ीसा की टीम ने 14 अंकों से हराया। उड़ीसा की टीम ने दोनों पारियों में 18-18 और कुल 36 अंर्जित किये। वहीं आंध्रप्रदेश की टीम पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में 12 अंक ही बटोर सकी।



बालिका वर्ग में खो-खो के मुकाबले में ग्रुप ए में महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को एक पारी व 24 अंको से तथा पंजाब ने तमिलनाडू को 6 अंकों से मात दी। बालिका वर्ग के ग्रुप बी में भी दो मैच खेले गये। इन मैचों में उड़ीसा ने पश्चिम बंगाल को एक पारी व चार अंकों से हराया तथा कर्नाटक ने राजस्थान को दस अंकों से पराजित किया। कर्नाटक की टीम ने इस मैच की दोंनों पारियों में 16 खिलाड़ियों को आउट कर कुल 32 अंक बटोरे वहीं राज्स्थान की टीम कर्नाटक के पहली पारी में छह और दूसरे पारी में पांच खिलाड़ियों को आउट कर कुल 22 अंक अर्जित कर सकी।

 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीसरे दिन एक फरवरी को खो-खो के कुल आठ मैच खेले जायेंगे। सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होने वाले इन मुकाबलों में ग्रुप ए में बालक वर्ग में तेलंगाना और मध्यप्रदेश एवं ग्रुप बी में आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला जायेगा। वहीं बालिका वर्ग में ग्रुप ए में तमिलनाडू और मध्यप्रदेश तथा ग्रुप बी में राज्स्थान और पश्चिम बंगाल की टीमें आपस में भिड़ेंगी। यूथ गेम्स के तीसरे दिन शाम के सत्र में बालक वर्ग में ग्रुप ए में महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल तथा ग्रुप बी में दिल्ली और उड़ीसा के बीच मुकाबला होगा। वहीं बालिका वर्ग में ग्रुप ए में महाराष्ट्र और पंजाब तथा ग्रुप बी में उड़ीसा और कर्नाटक की टीमों के बीच मैच होंगे।

 

Share:

Next Post

पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद विस्फोट में अब तक 93 की मौत, TTP ने ली जिम्मेदारी

Tue Jan 31 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)  । पाकिस्तान में पेशावर (Peshawar in Pakistan) की मस्जिद में हुए आतंकी विस्फोट (terrorist attack) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक- ए- तालिबान (TTP) ने ली है। पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में पुलिस लाइंस इलाके की एक मस्जिद […]