मुंबई। अपनी सुपरस्टार मां श्रीदेवी (Sridevi) और बहन जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के नक्शेकदम पर चलते हुए, स्टार किड खुशी कपूर ने 2023 में द आर्चीज के साथ एक एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इंप्रेस करने में विफल रही. लेकिन ख़ुशी अपने कोस्टार्स और दोस्तों सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की तरह अब फुल फ्लेज बड़े पर्दे पर आने को तैयार हैं. खैर खुशी अब आने वाली रोमांटिक कॉमेडी लवयापा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत के लिए तैयारियों में बिजी हैं. आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ इस फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है. ताजा अपडेट ये है कि खुशी का लवयापा में आठ मिनट का एक मोनोलॉग है.
रेडिट थ्रेड के तहत कई लोग अब खुशी को ट्रोल कर रहे हैं. रिपोर्ट पढ़ने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, “वो बोल पाएगी क्या 8 मिनट तक एक्सप्रेशन के साथ?”. जबकि दूसरे नेटिजन ने भविष्यवाणी की, “इससे नहीं होगा मुझे पहले से पता है.” एक और ऐसी ही कमेंट था, “हाहाहा! तो अब वे कार्तिक के सिग्नेचर एक्ट की नकल कर रहे हैं. और न केवल इसे कॉपी कर रहे हैं,
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved