img-fluid

कार्तिक आर्यन की राह चलीं खुशी कपूर, ‘लवयापा’ में खुशी का होगा मोनोलॉग

January 16, 2025

मुंबई। अपनी सुपरस्टार मां श्रीदेवी (Sridevi) और बहन जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के नक्शेकदम पर चलते हुए, स्टार किड खुशी कपूर ने 2023 में द आर्चीज के साथ एक एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इंप्रेस करने में विफल रही. लेकिन ख़ुशी अपने कोस्टार्स और दोस्तों सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की तरह अब फुल फ्लेज बड़े पर्दे पर आने को तैयार हैं. खैर खुशी अब आने वाली रोमांटिक कॉमेडी लवयापा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत के लिए तैयारियों में बिजी हैं. आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ इस फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है. ताजा अपडेट ये है कि खुशी का लवयापा में आठ मिनट का एक मोनोलॉग है.



हां आपने सही पढ़ा. ताजा रिपोर्ट बताती हैं कि खुशी कपूर, कार्तिक आर्यन के सक्सेस मंत्र से इंस्पायर्ड हैं. याद कीजिए जब उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म प्यार का पंचनामा (2011) में चार मिनट के मजेदार मोनोलॉग से दर्शकों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था? इस साल बानी के रोल में खुशी लवयापा के एक अहम सीन में प्यार और दिल टूटने के बारे में आठ मिनट का मोनोलॉग देंगी. हम सभी जानते हैं कि यह सीन कार्तिक के मोनोलॉग की तरह ही सक्सेसफुल भी हो सकता है जो खुशी के करियर के लिए चमत्कार कर सकता है. लेकिन अभी तक नेटिजन्स को बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं.

रेडिट थ्रेड के तहत कई लोग अब खुशी को ट्रोल कर रहे हैं. रिपोर्ट पढ़ने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, “वो बोल पाएगी क्या 8 मिनट तक एक्सप्रेशन के साथ?”. जबकि दूसरे नेटिजन ने भविष्यवाणी की, “इससे नहीं होगा मुझे पहले से पता है.” एक और ऐसी ही कमेंट था, “हाहाहा! तो अब वे कार्तिक के सिग्नेचर एक्ट की नकल कर रहे हैं. और न केवल इसे कॉपी कर रहे हैं,

Share:

AAP विधायक को अपशब्द कहने पर भड़के मनोज तिवारी, BJP प्रवक्ता पूनावाला से मांगने को कहा

Thu Jan 16 , 2025
नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच एक न्यूज चैनल पर हुई बहस के दौरान ऐसा कुछ हो गया कि जिसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच एक नया विवाद खड़ा कर दिया। AAP नेताओं ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved