img-fluid

AAP विधायक को अपशब्द कहने पर भड़के मनोज तिवारी, BJP प्रवक्ता पूनावाला से मांगने को कहा

January 16, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच एक न्यूज चैनल पर हुई बहस के दौरान ऐसा कुछ हो गया कि जिसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच एक नया विवाद खड़ा कर दिया। AAP नेताओं ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP spokesperson Shehzad Poonawala) पर अपनी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा (MLA Rituraj Jha) को अपशब्द कहने का आरोप लगा दिया। बदले में शहजाद ने भी अन्न-जल त्यागने की धमकी दे दी। अब इस विवाद में भाजपा सांसद मनोज तिवारी की भी एंट्री हो गई है।

दरअसल चैनल पर जारी गर्मागर्म बहस के दौरान AAP प्रवक्ता झा ने पूनावाला के सरनेम के साथ खिलवाड़ करेत हुए उन्हें चूनावाला कह दिया। इसके बाद शहजाद ने भी पलटवार करते हुए ऋतुराज झा के सरनेम को कुछ इस अंदाज में कहा कि AAP नेता इसे गाली बताते हुए पूर्वांचलियों का अपमान बताने लगे।

शहजाद पूनावाला पर भड़के मनोज तिवारी
उधर मामला सामने आने के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में अपने ही प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की खिंचाई करते हुए उनकी टिप्पणी की निंदा की, साथ ही पार्टी द्वारा इस पर संज्ञान लेने की उम्मीद भी जताई। तिवारी ने पूनावाला से भी इस मामले में बिना किसी शर्त के माफी मांगने को भी कहा।


‘कोई कितना भी उकसाए, आपको नहीं भड़कना है’
मनोज तिवारी ने कहा, ‘मैं शुरू करना चाहता हूं कल की एक डिबेट में बोली गई एक आपत्तिजनक बात से, जो एक चैनल पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा के बीच हुई।’

आगे तिवारी ने कहा, ‘मैं कड़ी निंदा करता हूं… बिल्कुल ही चाहे कोई कितना भी आपको उकसाए, हम अपने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता से हमेशा ये अपेक्षा करते हैं, पार्टी हमेशा आपसे यह अपेक्षा रखती है कि उसे अपने को संस्कारित और सुविचारित रखना है।’

तिवारी ने की निंदा, बोले- उम्मीद है पार्टी संज्ञान लेगी
भाजपा सांसद ने आगे कहा, ‘इसलिए शहजाद पूनावाला के मुंह से निकली बात की मैं निंदा करता हूं और पार्टी भी इसका संज्ञान लेगी, ऐसा मुझे विश्वास है और शहजाद पूनावाला भी इस पर बिना किसी टीका टिप्पणी के क्षमा मांग लें, ऐसा मैं चाहता हूं।’

इससे पहले AAP के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को इस विवाद को लेकर दावा किया कि भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक समाचार चैनल पर उनकी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को अपशब्द कहे जिसके विरोध में उनकी पार्टी दिल्ली भर में प्रदर्शन करेगी।

Share:

रघुवर दास के आने से झारखंड की सियासत में उलटफेर, अब JMM छोड़ BJP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री

Thu Jan 16 , 2025
जमशेदपुर। झारखंड में रघुवर दास (Raghuvar Das in Jharkhand) की वापसी के बाद अब सियासत गरमाने लगी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपाई सोरेन  (Champai Soren) जैसे नेता के भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद कई कद्दावर झामुमो (Powerful Jmm) नेताओं को लाने की कवायद शुरू हो गई है। चर्चा है कि झामुमो के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved