टेक्‍नोलॉजी

Kia ने लॉन्च की वैगनआर जैसी कार, गैस और बैटरी दोनों से चलेगी


नई दिल्ली। भारतीय ऑटो बाजार में अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी किआ मोटर्स ने अपडेटेड 2023 किआ रे फेसलिफ्ट (Kia Ray Facelift) को लॉन्च किया है। न्यू मॉडल में कई न्यू फीचर्स को जोड़ा गया है। हालांकि, इस कार को साउथ कोरियरन बाजार में लॉन्च किया गया है। इस कार को किआ ने पहली बार 2011 में लॉन्च किया था। इसे किआ और हुंडई ने मिलकर तैयार किया है। दोनों कंपनियां किआ पिकांटो, हुंडई i10 और कैस्पर को लॉन्च कर चुकी हैं। यह ICE और EV दोनों वर्जन में उपलब्ध हैं। सभी मॉडल को कंपनी अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में बेचती है। माना जा रहा है कि इस रे फेसलिफ्ट मॉडल का सीधा मुकाबला कोरियरन बाजार में सुजुकी वैगनआर से होगा।


किआ रे 2023 फेसलिफ्ट के फीचर्स

  • किआ रे फेसलिफ्ट को नया डिजाइन दिया गया है। जिससे ये देखने में ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आती है। इसके जिन एलिमेंट में बदलाव किया गया है उसमें अपडेटेड ग्रिल, वर्टिकली हेडलैंप यूनिट, सी-शेप्ड के DRLs, नया किआ लोगो, शार्प बम्पर और मेटैलिक-शेडेट स्किड प्लेट शामिल हैं। हालांकि, साइड प्रोफाइल काफी हद तक आउटगोइंग मॉडल की तरह ही दिखती है।
  • किआ रे 2023 फेसलिफ्ट के राइट साइड में स्लाइडिंग रियर डोर जारी रहेगा। यह पैसेंजर के साथ कार्गो कार के तौर पर भी इस्तेमाल की जा सकती है। कार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर इसे कार्गो की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें फोल्डेबल सीट्स दी है, जो कार की बूट स्पेस को कई गुना बढ़ा देती हैं।
  • किआ रे फेसलिफ्ट के बैक साइड की बात करें तो इसमें अपडेट कनेक्टेड प्रोफाइल के साथ रिफ्रेश्ड टेल लैंप, रिडिजाइन किए गए टेलगेट, छोटे रिफ्लेक्टर और एक नया डिफ्यूजर-स्टाइल एलिमेंट शामिल किया गया है। नए मॉडल में कम्प्लीट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है। मौजूदा मॉडल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है।
  • इसके अपहोल्स्ट्री में भी कुछ छोटे चेंजेस देखने को मिलते हैं। किआ रे के अन्य फीचर्स में नेविगेशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड फ्रंट-रियर सीटें, फुल ऑटो एयर कंडीशनर और हाई-पास ऑटोमैटिक पेमेंट सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूम मिरर शामिल हैं।

किआ रे 2023 फेसलिफ्ट का स्पेसिफिकेशंस
किआ रे ICE वैरिएंट में 1.0-लीटर गैसोलिन मोटर दी है, जो 6,200 rpm पर 76 PS की अधिकतम पावर और 3,750 rpm पर 95 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कम्बाइंड फ्यूल इकोनॉमी (सिटी + हाईवे) 14 इंच व्हील के साथ 13km/l और 15 इंच व्हील के साथ 12.7km/l है। रे EV वैरिएंट में 67hp सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जिसे 16.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 138km है।

किआ रे 2023 फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से किआ रे में फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, रैंप एंटी-स्किड डिवाइस और स्ट्रेट-लाइन ब्रेकिंग एंटी-स्किड सिस्टम है। हालांकि, ये सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल में भी मिलते हैं। 2023 किआ रे फेसलिफ्ट की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। मौजूदा मॉडल की इंडियन करेंसी में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 8.28 लाख रुपए है। इसका मुकाबला 2023 वैगनआर से होगा।

Share:

Next Post

UAE लीग में मचेगा धमाल, Mumbai Indians ने इन धांसू प्लेयर्स को किया साइन

Fri Aug 12 , 2022
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और यूएई में होने वाली टी-20 लीग के लिए अपनी टीमों के बारे में जानकारी दी है. साउथ अफ्रीका में MI केपटाउन और यूएई में MI एमिरेट्स की टीमें मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी. यूएई टी-20 लीग के लिए मुंबई इंडियंस की MI एमिरेट्स […]